Delhi Rain: दिल्ली में बारिश ने दशहरे की तैयारियों पर फेरा पानी, गरज चमक के साथ झमाझम बारिश
Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में दशहरा के दिन तेज बारिश हो रही है। इसके कारण रावण दहन में दिक्कत हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दशहरे के दिन तेज बारिश।
Delhi Rain: सोशल मीडिया पर एक मीम काफी छाया हुआ है। इसमें मजाक बनाया जा रहा था कि इस बार रावण जल कर नहीं बल्कि गलकर मरेगा। कहीं न कहीं उनकी ये बात साबित होती नजर आ रही है। दशहरे का दिन है और मूसलाधार बारिश हो रही है। सुबह से ही लगातार बादलों की आवाजाही लगी हुई थी। दोपहर बाद कुछ इलाकों में हल्की, तो कहीं मध्यम और कहीं तेज मूसलाधार बारिश आ गई। इससे दशहरे की तैयारियों पर काफी असर पड़ा। कई जगहों पर तेज हवा के कारण रावण गिर गए। इससे कलाकारों की मेहनत खराब हो गई। इस तरह दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने दशहरे का मजा किरकिरा कर दिया है।
मौसम विभाग ने गुरुवार दशहरे के दिन गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई थी। इसके कारण बारिश होने से दशहरे मेले में खलल पड़ सकती है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश के कारण दशहरे में रावण दहन करने में दिक्कत हो सकती है।
वहीं आने वाले दो दिन तक बादलों के बरसने के संकेत हैं। हालांकि इसके लिए कोई बड़ा मौसम तंत्र एक्टिव नहीं है। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि इस दौरान न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। हालांकि बीते 24 घंटे में बारिश दर्ज नहीं की गई लेकिन आने वाले दो दिन बारिश होने का अनुमान है। वहीं 3 अक्तूबर को न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
वहीं दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिन से वेदर एक्टिव होने के कारण हवा में तैर रहे धूल के कण बैठ गए हैं। इससे प्रदूषण के स्तर में भी कमी आई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक 114 रहा, जिसे मध्यम श्रेणी में काउंट किया जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शून्य से 50 के बीच रहने वाले एक्यूआई को 'अच्छा' श्रेणी में काउंट किया जाता है। वहीं 51 से 100 के बीच के एक्यूआई को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। 101 से 200 के बीच एक्यूआई को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। 201 से 300 के बीच के एक्यूआई को 'खराब' श्रेणी, 301 से 400 के एक्यूआई बीच को 'बहुत खराब' श्रेणी और 401 से 500 के बीच के एक्यूआई बीच को 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है।