Delhi Murder Case: मालवीय नगर हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी, 4 नाबालिगों ने रंजिश में किया था हमला

Delhi Murder Case: मालवीय नगर में दो भाइयों पर जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन आरोपियों ने ड्यूटी से लौट रहे दो भाइयों पर हमला किया था, जिसमें एक की मौत हो गई।

Updated On 2025-09-01 12:23:00 IST

दिल्ली पुलिस ने मालवीय नगर हत्याकांड सुलझाया।

Delhi Murder Case: साउथ दिल्ली के मालवीय नगर के खिड़की एक्सटेंशन में 29 अगस्त की देर रात ड्यूटी से लौट रहे दो मौसेरे भाइयों पर चाकू से हमला किया गया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना ने आसपास के इलाके के लोगों को दहशत में डाल दिया।

इस वारदात को अंजाम देने वाले 4 लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात ये है कि ये चारों आरोपी नाबालिग हैं और इन्होंने आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया था। चारों आरोपी मालवीय नगर के ही रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से डिलीवरी बॉय की स्कूटी (जो एक डिलीवरी बॉय से लूटी गई थी) और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

इस बारे में डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि शुक्रवार देर रात लगभग 2:08 बजे मालवीय नगर थाना पुलिस को कॉल पर सूचना मिली कि खिड़की एक्सटेंशन के जे ब्लॉक में दो युवकों पर चाकू से हमला हुआ है। पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और घायलों को मदन मोहन मालवीय अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने 19 वर्षीय विवेक को मृत घोषित कर दिया और अमन की हालत गंभीर देखते हुए एम्स ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। अमन का इलाज जारी है लेकिन उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान की। एक-एक कर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर लूटी गई डिलीवरी बॉय की स्कूटी और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लगभग एक महीने पहले एक नाबालिग लड़के से विवेक का झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान विवेक ने उसे धमकी दी थी। इसी बात का बदला लेने के लिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।  

Tags:    

Similar News