Delhi Metro: ताऊ की हरकत से हैरान हुए लोग, मेट्रो में सू-सू करते वीडियो हुआ वायरल
Delhi Metro viral video: दिल्ली मेट्रो में अकसर कोई-न-कोई वीडियो वायरल हो जाती है। कभी कपल्स की, तो कभी रीलबाजों की। हाल ही में एक बुजुर्ग इंसान की वीडियो वायरल हुई, जो मेट्रो में पेशाब कर रहे थे।
दिल्ली मेट्रो में वायरल वीडियो।
Delhi Metro viral video: दिल्ली मेट्रो लगभग पूरी दिल्ली में फैली हुई है। अधिकतर लोग ऑफिस, घर और अन्य जगहों पर जाने के लिए मेट्रो का सहारा लेते हैं। इसकी मदद से कम समय में और कम पैसों में अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। हालांकि सफर में कई बार वे बहुत से असामान्य चीजें भी देखते हैं, जिसकी वीडियो बनाकर वे सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं।
इसके तहत कभी रोमांस, तो कभी सीट के लिए लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते हैं। वहीं कई बार कपल की अश्लील हरकतों और रोमांस का भी वीडियो वायरल होता रहता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग इंसान का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शोएब खान नाम के यूजर ने शेयर किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग इंसान मेट्रो में कोच के जॉइंट पर बैठकर पेशाब कर रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'लो जी एक और डिप्रेशन का शिकार आदमी दिल्ली मेट्रो में दिख गया। ताऊ ने मेट्रो में गंगा बहा दी। पहले ही पुल तीरे पड़े हैं। इतना पानी क्यों पीते हैं लोग कि मेट्रो में ही करना पड़ जाए।'
हालांकि मेट्रो में जहां पर ताऊ पेशाब कर रहे थे, वहीं पर दो सीटों पर यात्री बैठे हुए थे, लेकिन ताऊ को इन सब चीजों से कोई असर नहीं पड़ा। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि आज तक दिल्ली मेट्रो में जितने कारनामे हुए हैं, ताऊ उन सभी को गंगाजल से धो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कहां से आते हैं ये लोग। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये लोग शर्म-लाज बेच चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि चाचा ने तहलका मचा दिया। वहीं कुछ यूजर्स ने ताऊ के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल किया। तो वहीं एक यूजर ने कहा कि मेट्रो में भी वॉशरूम की फैसिलिटी होनी चाहिए।
वहीं एक यूजर ने कैप्शन में गंगाजल शब्द से ऐतराज जताते हुए कहा कि आपको गंगाजल शब्द का मतलब पता होना चाहिए। आपको इसकी जगह कोई और शब्द लेना चाहिए था। वहीं एक युवक ने कंसर्न दिखाते हुए कहा कि बुजुर्गों को ऐसी समस्या होती है लेकिन मेट्रो में वॉशरूम की सुविधा नहीं होती।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।