Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में मोंकेश भाई की एंट्री से मचा कोहराम, कोच में मचाया आतंक, देखें वीडियो

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर वैशाली जाने वाली ट्रेन से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर ट्रेन में घुस गया है और वो इधर से उधर दौड़ रहा है।

Updated On 2025-08-19 20:10:00 IST

दिल्ली मेट्रो की वायरल वीडियो।

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो से आए दिन कोई न कोई अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। कभी यात्रियों के बीच बहस, कभी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की डांस वीडियो, कभी कपल की वीडियो, तो कभी महिलाओं के बीच बहस की वीडियो वायरल होती रहती हैं। हालांकि इस बार सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें इंसानों की हरकतें नहीं बल्कि पूरे कोच में बंदर दौड़ता नजर आ रहा है।

जानकारी के अनुसार, ये वीडियो दिल्ली मेट्रो के वैशाली जाने वाली ट्रेन की है। वैशाली की तरफ जाने वाली मेट्रो के कोच में अचानक एक बंदर घुस आया। वायरल वीडियो में बंदर यात्रियों के बीच से होते हुए इधर से उधर दौड़ता नजर आ रहा है। इस दौरान डर के मारे कुछ लोगों ने सीट छोड़ दी। वहीं कुछ लोग इस नजारे को देख कर हंसते नजर आए। लोगों ने इस घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो यूजर्स ने भी फनी कमेंट्स किए। एक यूजर ने कहा कि बजरंग बली दिल्ली मेट्रो में बैठने आए हैं। दूसरे यूजर ने लिखा मोंकेश भाई का जलवा है कि वो दिल्ली मेट्रो में बिना टिकट के यात्रा कर रहे हैं। तीसरे यूजर ने लिखा कि इन्हें भी दिल्ली मेट्रो में सफर करने का अधिकार है। वहीं बहुत से लोगों ने मेट्रो में बंदर के आने का इंसिडेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली मेट्रो से कबूतर और सांप की वीडियो वायरल हो चुकी है। एक बार एक कबूतर दिल्ली मेट्रो की ट्रेन के महिला कोच में आ गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए थे। एक यूजर ने लिखा था कि कबूतर किसी को चिट्ठी देने आया था। दूसरे ने लिखा था कि वो महिला कोच है, इधर आ जाओ। इसके अलावा भी लोगों ने मजेदार कमेंट्स की लड़ियां लगा दी थीं।

वहीं एक बार महिला कोच में सांप घुसने की खबर आई थी। हालांकि वायरल वीडियो में सांप को देखा नहीं जा सका। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा कि किसी लड़की ने अपना रूप बदल लिया होगा। वहीं एक यूजर ने लिखा था कि कोई लड़की अपने असली रूप में आ गई है। वहीं एक ने लिखा था कि सांप ने भी अपना कोच पहचान लिया।

Tags:    

Similar News