Delhi Metro viral Video: दिल्ली मेट्रो में करीब बैठा था कपल, टोकने पर हुई मारपीट
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में एक कपल और एक लड़के में बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि दिल्ली मेट्रो स्टेशन मैदान-ए-जंग बन गया। बीच बचाव करने आए लोग भी इस मारपीट की चपेट में आ जाते हैं।
दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में आए दिन अजीबोगरीब घटनाएं होती रहती हैं। इनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं। कभी कपल की वीडियोज, तो कभी मारपीट की। कभी नाचने गाने की, तो कभी रील बनाने के लिए अजीबोगरीब घटनाओं की। हाल ही में दिल्ली मेट्रो से एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक सिंगल लड़का कपल से भिड़ता नजर आ रहा है और आसपास के लोग बीचबचाव कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, ये वीडियो मजेंटा लाइन पर जनकपुरी वेस्ट रूट की बताई जा रही है।
पास में बैठे कपल से नाराज हुआ युवक
एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जिसमें एक लड़का पहले एक लड़की को मारने की कोशिश करता है लेकिन फिर वो रुक जाता है। इसके बाद दो युवकों में मारपीट होने लगती है। इस संबंध में दावा किया जा रहा है कि कपल एक दूसरे के पास में बैठे हुए थे। बगल में खड़े युवक को ये पसंद नहीं आया और उसने कपल से कहा कि भाई साहब ये मेट्रो है या मूवी का प्राइवेट थिएटर?
बहस के बाद चले लात घूंसे
कपल पर इस तरह से टिप्पणी के बाद कपल और सिंगल लड़के में बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इस दौरान बीच बचाव करने आई लड़की पर भी लड़के ने अटैक कर दिया। झगड़ा बढ़ने के बाद वे लोग मेट्रो से नीचे उतर गए और वहां पर भी जमकर लात घूंसे चले मारपीट हुई।
सोशल मीडिया पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं
किसी ने मेट्रो के बाहर हुई मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले पर डीएमआरसी की तरफ से कई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं इस वीडियो पर लोग मिली जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों से इस घटना में हुई बातचीत और मारपीट को बेवजह बताया, तो वहीं कुछ लोगों ने पब्लिक प्लेस पर कपल्स के बिहेवियर पर चर्चा की।