Viral Video: 'मां की गाली देगा?', दिल्ली मेट्रो में फिर चले दनादन लात-घूंसे, वीडियो वायरल
Delhi Metro Viral Video: एक बार फिर दिल्ली मेट्रो में मारपीट का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक और अंकल आपस में हाथापाई कर रहे हैं। नीचे देखें वीडियो...
दिल्ली मेट्रो में मारपीट का वीडियो वायरल।
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में मारपीट के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। सीट को लेकर शुरू हुई बहस कई बार हाथापाई में बदल जाती है। इसी तरह का एक वीडियो फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक नौजवान युवक किसी अधेड़ उम्र के शख्स पर चिल्लाता है। युवक उस शख्स पर आरोप लगाता है कि उसने मां की गाली दी। इसके बाद वे दोनों मारपीट करने लग जाते हैं।
इसी बीच एक अन्य शख्स भी बीच में आ जाता है, जो उस युवक के साथ था। फिर वे दोनों मिलकर उस तीसरे शख्स को पीटते हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है। दावा है यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का है। हालांकि हरिभूमि डॉट काम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक जवान युवक किसी अधेड़ शख्स के साथ बहस कर रहा है। युवक का कहना है कि उस अंकल ने उसे गंदी गालियां दीं। बहस के दौरान दोनों एक दूसरे कॉलर पकड़ लेते हैं। इसके बाद जैसे ही युवक उस अधेड़ शख्स को मारने के लिए आगे बढ़ता है, तो अंकल लात मारकर उसे गिरा देते हैं। इसके बाद युवक के साथ सफर कर रहे अन्य व्यक्ति उस अधेड़ शख्स की बाल पकड़कर खींचने लगता है।
इस दौरान युवक भी उठ जाता है और फिर दोनों मिलकर उस शख्स की पिटाई कर देते हैं। इस बीच आसपास के लोग बीच बचाव की कोशिश भी करते दिखाई देते हैं। वीडियो में मारपीट के दौरान युवक बार-बार अधेड़ उम्र के शख्स पर चिल्लाता दिखाई दे रहा है। वह बार-बार कहता है, 'मां को गाली देगा?'
वायरल वीडियो पर लोगों का रिएक्शन
मेट्रो में युवक और अंकल के बीच मारपीट के दौरान किसी शख्स ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों के अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, दिल्ली मेट्रो इन दिनों जंग का मैदान बन गई है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आज के समय में इंसानों के अंदर मानवता खत्म होती जा रही है और वह असभ्यता के दौर की तरफ बढ़ रहे हैं।'
इसके अलावा किसी यूजर ने लिखा, दिल्ली/एनसीआर के लोगों के साथ एक समस्या है। वे बहुत ज्यादा आक्रामक हैं।' हालांकि अभी तक इस वायरल वीडियो पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।