Delhi Metro: दिवाली पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में हुआ बदलाव, रविवार-सोमवार के लिए नोट कर लें टाइमिंग
Delhi Metro: दिवाली के मौके पर दिल्ली मेट्रो ने टाइमिंग में बदलाव किए हैं। दिल्ली मेट्रो की तरफ से घोषणा की गई है कि 19 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को दिवाली के उपलक्ष्य में समय बदला गया है।
दिल्ली मेट्रो के समय में बदलाव।
Delhi Metro: दिल्ली समेत पूरे देश में 20 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। इसको लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से समय बदलाव की घोषणा की गई है। डीएमआरसी ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर समय बदलाव किए जाने का फैसला लिया है। डीएमआरसी की तरफ से बताया गया है कि दिवाली के एक दिन पहले यानी 19 अक्टूबर को दिल्ली मेट्रो की सेवा पिंक, मजेंटा और ग्रे लाइन पर सुबह 6 बजे शुरू हो जाएगी। हालांकि सामान्य रविवार को दिल्ली मेट्रो की सेवा सुबह 7 बजे शुरू होती है।
वहीं 20 अक्टूबर के लिए घोषणा की गई है कि त्योहार वाले दिन सोमवार को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा रात 10:00 बजे शुरू होगी। बाकी दिन सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से अपने निर्धारित समय से चलेंगी।
19 अक्टूबर को क्या रहेगा समय?
19 अक्टूबर को रविवार का दिन है। रविवार को मेट्रो ट्रेन सेवाएं सामान्यत: सुबह 7 बजे से शुरू होती है। लेकिन त्योहार को देखते हुए पिंक, मजेंटा और ग्रे लाइन पर सुबह 6 बजे शुरू हो जाएगी। इसका मतलब ये है कि यात्रियों को सुबह 6 बजे से मेट्रो ट्रेन मिलेगी, जिससे वे आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। यात्रियों को त्योहार की तैयारियों और खरीदारी के उद्देश्य से मेट्रो ट्रेन का समय एक घंटे पहले किया गया है।
20 अक्टूबर को क्या होगा दिल्ली मेट्रो का समय?
दिवाली के दिन यानी 20 अक्टूबर, सोमवार को सभी मेट्रो लाइनों पर सेवाएं नियमित समय से शुरू होंगी। हालांकि दिवाली वाली रात में अंतिम मेट्रो सेवा सभी टर्मिनल स्टेशनों से रात 10:00 बजे शुरू होगी। इसमें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है। साफ तौर पर कहा जाए, तो दिवाली वाली रात मेट्रो सेवा रोजाना के समय से लगभग डेढ़ घंटे पहले बंद हो जाएंगी।