Delhi Metro Ticket by Uber: उबर ऐप से बुक होगा दिल्ली मेट्रो टिकट, मिल सकती है 50 फीसदी तक की छूट, जानिए कैसे?

Delhi Metro Ticket from Uber: अब दिल्ली मेट्रो की टिकट उबर ऐप से भी बुक की जा सकती है। इसके जरिए टिकट बुक करने पर यात्रियों को टिकट के किराए पर 50 फीसदी तक की छूट मिल सकती है। बस इसके लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा।

Updated On 2025-05-20 17:15:00 IST

Delhi Metro Ticket from Uber: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब अलग-अलग कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से टिकट खरीदी जा सकती है। बीते दिन इस लिस्ट में उबर कैब बुकिंग ऐप को भी शामिल किया गया है। अब कैब फैसिलिटी देने वाली कंपनी उबर ने टिकट बुक करने के ऑप्शन के साथ ही क्यूआर कोड वाला दिल्ली मेट्रो टिकट खरीदने का ऑप्शन भी शुरू किया है। बता दें कि उबर ऐप ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ 2024 में एमओयू पर हस्ताक्षर किया था। इस खबर में हम आपको उबर ऐप से मेट्रो का टिकट बुक करने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं।

छूट पाने के लिए यह करना होगा
जानकारी के अनुसार, अगर आप उबर ऐप की मदद से टिकट बुक करते हैं, तो आपको मेट्रो टिकट पर अधिकतम 50 फीसदी छूट पर टिकट मिल सकता है। हालांकि, कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार टिकट पर दिया जाने वाला डिस्काउंट अलग-अलग ऐप यूजर्स के लिए भिन्न हो सकता है। उदाहरण के लिए, अगर किसी व्यक्ति को दिल्ली के उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक किराया 60 रुपए है। अब यदि हम मेट्रो कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो 50 रुपए का भुगतान करना पड़ता है, वहीं DMRC की वेबसाइट या ऐप से यह 60 रुपये का ही पड़ेगा, लेकिन अगर आप उबर ऐप की मदद से मेट्रो टिकट बुक करके पेमेंट करते हैं, तो आपको यही टिकट मात्र 30 रुपए में मिल सकता है। हम इससे संबंधित यह फोटो आपसे साझा कर रहे हैं, जिसमें आप इस अंतर को देख सकते हैं।


उबर ऐप से टिकट कैसे बुक करें?

उबर ऐप से टिकट बुक करने के लिए आपको ये प्रोसेस फॉलो करना होगा...

  • अपने मोबाइल में उबर राइडर ऐप खोलें: पहले सुनिश्चित करें कि आपका ऐप अपडेटेड हो। इसके बाद स्क्रीन पर मेट्रो टिकट के आइकन पर क्लिक करें।
  • स्टेशन चुनें: इसके बाद आप जिस स्टेशन से टिकट बुक करना चाहते हैं और जिस स्टेशन पर जाना चाहते हैं। उन स्टेशनों को सेलेक्ट करें और फिर यात्रियों की संख्या चुनें।
  • किराया और रूट चेक करें: स्टेशन और यात्रियों की संख्या की डिटेल भरने के बाद रूट और किराया चेक करें, वहीं पर आपको दिख जाएगा कि टिकट पर डिस्काउंट है या नहीं।
  • पेमेंट: इसके बाद आप अपने UPI ऐप के जरिए किराए का पेमेंट कर सकते हैं।
  • टिकट एक्सेस करें: पेमेंट करने के बाद आपको ऐप में टिकट क्यूआर के रूप में दिख जाएगा। इसे आप मेट्रो के गेट पर स्कैन करके सफर कर सकते हैं।

टाइम पीरियड के हिसाब से किराए में छूट

बता दें कि दिल्ली मेट्रो में अलग-अलग हिसाब और टाइम पीरियड के दौरान यात्रियों को पेमेंट भुगतान पर छूट दी जाती है। वर्तमान समय में अगर आप दिल्ली मेट्रो के कार्ड से अपनी यात्रा का भुगतान करते हैं, तो आपको यात्रा में लगने वाले किराए पर 10 फीसदी की छूट दी जाती है। वहीं अगर आप सुबह 8.30 बजे से पहले और शाम को लौटते समय 5.30 से पहले अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं, तो आपको मेट्रो फेयर पर 20 फीसदी की छूट मिलती है। ऑफिस पीक ऑवर्स में किराए का ज्यादा भुगतान करना पड़ता है। वहीं रविवार वाले दिन किराए में 25 फीसदी की छूट मिलती है। 

3 अन्य राज्यों में भी यह सुविधा शुरू करेगी ऊबर

बता दें कि उबर ने मेट्रो टिकटिंग की ये सुविधा दिल्ली से ही शुरू की है। हालांकि साल 2025 के अंत तक भारत के 3 और शहरों में भी ये सुविधा शुरू होने की उम्मीद है। 

Tags:    

Similar News