Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सिग्नलिंग केबल चोरी, 7 रूटों पर पड़ा असर
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सिग्नलिंग केबल चोरी हो गया, जिसके बाद करीब 7 रूटोंं पर आवाजाही प्रभावित रही।
दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सिग्नलिंग केबल चोरी।
Delhi Metro: दिल्ली में जिस तरह से साइबर फ्रॉड का खतरा बढ़ता जा रहा है, इसी तरह चोरों ने भी अपना आतंक मचाया हुआ है। आमतौर पर चोर घरों और दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं, लेकिन इस बार चोरों ने मेट्रो की संपत्ति को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सिग्नलिंग केबल को चुरा लिया है, ऐसे में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया, जिसकी वजह से यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मामले को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की ओर से आज यानी रविवार को 11 जनवरी की सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर बताया कि,' धौला कुआं मेट्रो स्टेशन के पास सिग्नलिंग केबलों की चोरी और क्षतिग्रस्त के कारण आज सुबह से धौला कुआं से शिवाजी स्टेडियम स्टेशनों के बीच एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेन सेवाओं को नियंत्रित/प्रतिबंधित गति से चलाया जा रहा है। हालांकि अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य हैं।'
बता दें कि दिल्ली मेट्रो की करीब 22.7 किलोमीटर लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (T-3) और द्वारका से जोड़ती है, जो भारत की सबसे तेज मेट्रो लाइन है, इसकी रफ्तार अधिकतम 120 किमी/घंटा तक है।
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर कितने स्टेशन ?
- नई दिल्ली
- शिवाजी स्टेडियम
- धौला कुआं
- दिल्ली एयरोसिटी
- IGI एयरपोर्ट
- द्वारका सेक्टर 21
- यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25
यहां मिलेगी इंटरचेंज की सुविधा
- नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन (येलो लाइन): समयपुर बादली / हुडा सिटी सेंटर एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से येलो लाइन जाने के लिए स्टेशन के अंदर ही सीधा रास्ता उपलब्ध है।
- नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन : भारतीय रेलवे के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गेट नंबर 6 से बाहर निकलकर आप सीधे रेलवे स्टेशन के 'अजमेरी गेट' की ओर जा सकते हैं।
- धौला कुआं मेट्रो स्टेशन (पिंक लाइन): मजलिस पार्क / शिव विहार यहां ट्रैवेलेटर की सुविधा है जो आपको 'दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस' स्टेशन से जोड़ती है।
- द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन (ब्लू लाइन): नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी / वैशाली यह स्टेशन ऑरेंज लाइन और ब्लू लाइन का जंक्शन है, जहां यात्री आसानी से ट्रेन बदल सकते हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।