Job in Delhi Metro: लिखित परीक्षा के बिना दिल्ली मेट्रो में नौकरी का अवसर, वेतन लाखों में
डीएमआरसी ने जनरल मैनेजर पदों पर वैकेंसी निकाली है। खास बात है कि इन पदों के लिए लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। पढ़िये इन पदों से जुड़ी तमाम डिटेल्स...
भारतीय रेलवे की तरह दिल्ली मेट्रो में भी नौकरी पाने का इंतजार सभी को रहता है। अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में नौकरी पाने की चाहत रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। खास बात है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जिन पदों के लिए अधिसूचना जारी है, उन पदों के लिए आपको लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। वहीं, पैकेज ऐसा होगा कि आप भरोसा नहीं कर पाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीएमआरसी ने जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको 14 नवंबर तक आवेदन भेजना होगा। अगर यह तारीख निकल गई तो दोबारा से शायद यह मौका नहीं मिल पाएगा। तो चलिये बताते हैं कि जनरल पदों के लिए क्या योग्यताएं मांगी गई हैं।
जनरल मैनेजर पदों के लिए योग्यताएं
डीएमआरसी के मुताबिक, जनरल मैनेजर के पदों पर वही आवेदक अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियर में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर की डिग्री हासिल की है। वहीं, उम्मीदवारों के पास रेलवे, केंद्र या राज्य सरकार के किसी विभाग या सार्वजनिक उपक्रम में कार्यानुभव होना अनिवार्य है।
उम्र सीमा और अन्य योग्यताएं
डीएमआरसी ने स्पष्ट किया है कि जनरल मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास कंप्यूटर एप्लिकेशन का भी ज्ञान होना आवश्यक है। इसके अलावा आयु सीमा एक अक्टूबर 2025 के आधार पर आवेदक की अधिकतम आयु 55 या 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा भी कई जानकारियां हैं, जिसे आप डीएमआरसी की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
बिना परीक्षा मिलेगी नियुक्ति
खास बात है कि जनरल मैनेजर पदों के पद भरने के लिए लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। हालांकि सभी आवेदनों की छंटनी कर शार्टलिस्ट किए जाएंगे। इसके बाद शॉर्टलिस्ट सूची को नवंबर के तीसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद नवंबर के चौथे सप्ताह में इंटरव्यू के आधार पर फाइनल आवेदकों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।
वेतन पर भरोसा नहीं होगा
अब बात रही वेतन की, तो बता दें कि इन पदों पर मिलने वाली सैलरी पर आप भरोसा नहीं कर पाएंगे। दरअसल, जनरल मैनेजर के पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में 1.20 लाख रुपये से लेकर 2.80 लाख रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा। इसके अलावा डीएमआरसी की नीतियों के तहत भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो डीएमआरसी की वेबसाइट से फॉर्म को डाउनलोड करके 'जनरल मैनेजर (एचआर)/प्रोजेक्ट, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखम्भा रोड, नई दिल्ली' के पते पर भेजना होगा। याद रहे कि 14 नवंबर तक आवेदन पहुंच जाना चाहिए, इसके बाद आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।