Delhi Metro: बुराड़ी तक तैयार हुई दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन, जानें कब होगी शुरुआत
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के फेज-4 के तहत 8 मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं। इनमें से तीन का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसे जल्द शुरू किया जा सकता है। इस लाइन पर सभी मेट्रो स्टेशन की शुरुआत के बाद ये पहली रिंग मेट्रो बन जाएगी।
दिल्ली मेट्रो पिंक लाइन का विस्तार।
Delhi Metro: दिल्ली के लगभग हर इलाके तक मेट्रो की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए लगातार मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। दिल्ली के बुराड़ी इलाके के पास भी मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिसे बुराड़ी मेट्रो स्टेशन नाम दिया गया है। कहा जा रहा है कि इस साल के अंत तक या साल 2026 के शुरुआती महीनों में इस मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो शुरू हो सकती है। बुराड़ी मेट्रो स्टेशन के शुरू होने से लाखों लोग इसका लाभ ले सकेंगे। इस मेट्रो स्टेशन के शुरू होने से सड़कों पर ट्रैफिक जाम कम होगा। साथ ही लोगों को आवागमन में भी राहत मिलेगी।
बता दें कि पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से जगतपुर विलेज तक मेट्रो सेक्शन लगभग तैयार हो चुका है। यहां 3 नए मेट्रो स्टेशन जोड़े गए हैं। इनमें बुराड़ी, जगतपुर और झड़ौदा गांव हैं।
इनके शुरू होने से ये घनी आबादी वाले इलाके मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएंगे। जानकारी के अनुसार, मेट्रो फेज-4 के एक्सटेंशन के तौर पर इसे विकसित किया जा रहा है। बुराड़ी, जगतपुर और झड़ौदा गांव तीनों मेट्रो स्टेशन लगभग बनकर तैयार हो गए हैं। ये सभी एललिवेटेड मेट्रो स्टेशन हैं।
यह मेट्रो जगतपुर से आगे सूरघाट होते हुए यमुना पार कर सोनिया विहार, खजूरी खास, भजनपुरा होते हुए मौजपुर-बाबरपुर तक जाएगी। बुराड़ी मेट्रो स्टेशन के पास पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।
जानकारी के अनुसार, कोविड-19 के कारण मेट्रो के फेज-4 का काम शुरू होने में देरी हो गई। हालांकि अब ये लगभग पूरा हो चुका है। फेज-4 में किए गए एक्सटेंशन के बाद इस मेट्रो लाइन में लगभग 12.32 किलोमीटर सेक्शन बढ़ जाएगा। साथ ही 8 नए मेट्रो स्टेशन भी जुड़ जाएंगे। इसके बाद पिंक लाइन की कुल लंबाई 70 किलोमीटर हो जाएगी। वहीं स्टेशनों की संख्या 38 से बढ़कर 46 हो जाएगी।
मजलिस पार्क से मौजपुर-बाबरपुर के बीच 8 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं। इनमें पहला बुराड़ी, दूसरा झड़ौदा माजरा, तीसरा जगतपुर गांव, चौथा सूरघाट, पांचवां सोनिया विहार, छठा खजूरी खास, सातवां भजनपुरा और आठवां यमुना विहार शामिल होंगे। इन स्टेशनों पर मेट्रो की शुरुआत होने से पिंक लाइन दिल्ली की पहली रिंग मेट्रो बन जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।