Delhi Metro Record: दिल्ली मेट्रो ने फिर रचा इतिहास, एक दिन में 8187674 यात्रियों ने किया सफर
Delhi Metro New Record: दिल्ली मेट्रो ने एक बार नया रिकॉर्ड बना दिया है। दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों को मिलाकर एक ही दिन में 81 लाख से ज्यादा लोगों ने सफर किया है।
दिल्ली मेट्रो ने बनाया नया रिकॉर्ड।
Delhi Metro New Record: दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। रक्षाबंधन के एक दिन पहले यानी 8 अगस्त को दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर 81 लाख से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया। रक्षाबंधन के त्योहार पर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाकर दिल्ली मेट्रो ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इसकी जानकारी दी। इससे पहले पिछले साल नवंबर में एक ही दिन में 79 लाख लोगों ने दिल्ली मेट्रो में सफर किया था।
बता दें कि आज देश में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा, जिसके कारण मेट्रो, ट्रेन से लेकर बस स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए मेट्रो लाइफलाइन की तरह काम करती है। रोजाना लाखों लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं। खासकर त्योहारों के समय यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होती है।
रक्षाबंधन पर दिल्ली मेट्रो लगा रही एक्स्ट्रा फेरे
डीएमआरसी ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो की अतिरिक्त यात्राएं संचालित की जा रही हैं। 8 अगस्त यानी शुक्रवार को डीएमआरसी ने 92 अतिरिक्त यात्राएं संचालित की, जबकि 9 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन 492 अतिरिक्त यात्राएं संचालित की जा रही हैं। दिल्ली मेट्रो के अतिरिक्त फेरे लगाने से भीड़ को संभालने में आसानी हुई। माना जा रहा है कि डीएमआरसी 9 अगस्त को अपना पिछले दिन का रिकॉर्ड तोड़ देगा, क्योंकि रक्षाबंधन के दिन मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है।
दिल्ली मेट्रो राजधानी के अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों को भी कनेक्ट करती है। इनमें नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ शामिल हैं। वहीं, अब डीएमआरसी अपने मेट्रो नेटवर्क को और भी ज्यादा विस्तार देने की योजना बना रहा है।
इन दिनों मेट्रो स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा
15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के लाल किला पर तिरंगा फहराएंगे। दिल्ली में 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके मद्देनजर दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी यात्रियों की अच्छे तरीके से जांच की जा रही है। डीएमआरसी ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा करने के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय निकालें, क्योंकि मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा जांच में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है। डीएमआरसी ने यात्रियों से सहयोग की अपील भी की है।