Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के गोल्डन लाइन प्रोजेक्ट में बड़ी कामयाबी, 792 मीटर लंबी अंडरग्राउंड टनल का काम पूरा
Delhi Metro Golden Line: दिल्ली मेट्रो के गोल्डन लाइन पर मां आनंदमयी मार्ग स्टेशन से तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी मेट्रो स्टेशन तक अंडरग्राउंड टनल का काम पूरा कर लिया है।
दिल्ली मेट्रो के गोल्डन लाइन पर अंडरग्राउंड टनल का काम पूरा
Delhi Metro Golden Line: दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज के तहत गोल्डन लाइन कॉरिडोर के निर्माण में बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इस मेट्रो लाइन पर मां आनंदमयी मार्ग स्टेशन से तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी मेट्रो स्टेशन तक अंडरग्राउंड टनल का काम पूरा कर लिया है। शनिवार (7 जून) को एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर (Golden Line) के तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी मेट्रो स्टेशन पर टनल बोरिंग मशीन (TBM) का ब्रेकथ्रू किया गया।
इस दौरान दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री पंकज सिंह भी मौजूद रहे। बता दें कि TBM एक ऐसी मशीन है, जिसका इस्तेमाल मिट्टी और चट्टानों में सर्कुलर टनल खोदने के लिए किया जाता है।
कितनी लंबी है अंडरग्राउंड टनल?
दिल्ली मेट्रो के गोल्डन लाइन पर मां आनंदमयी मार्ग मेट्रो स्टेशन से तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी मेट्रो स्टेशन तक 792 मीटर लंबी अंडरग्राउंड टनल बनाया गया है। इसके लिए 96 मीटर लंबी विशाल TBM का इस्तेमाल किया गया। इस नई टनल का निर्माण 18 मीटर की गहराई पर किया गया है, जिसमें 566 रिंग (5.8 मीटर आंतरिक व्यास) लगाए गए हैं। इस टनल को बनाने के लिए EPBM (अर्थ प्रेशर बैलेंसिंग मेथड) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें प्रीकास्ट कंक्रीट रिंग्स का उपयोग हुआ है।इस खंड पर ऊपर और नीचे दोनों तरफ आवाजाही के लिए पैरेलल सर्कुलर टनल का निर्माण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दूसरी सुरंग पर ब्रेकथ्रू जुलाई 2025 तक किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले DMRC ने तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर के छतरपुर मंदिर और इग्नू स्टेशन के बीच अंडरग्राउंड टनल का निर्माण पूरा किया था।
दिल्ली मेट्रो का फेज-4
मौजूदा समय में DMRC दिल्ली मेट्रो के फेज-4 पर काम कर रही है। इसके तहत 40.109 किलोमीटर अंडरग्राउंड ट्रैक बिछाने का काम किया जा रहा है। इसमें एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर यानी गोल्डन लाइन के तहत 19.343 किलोमीटर का अंडरग्राउंड सेक्शन शामिल है। दिल्ली मेट्रो के गोल्डन लाइन के बनने के बाद राजधानी को दक्षिणी हिस्सों जैसे तुगलकाबाद से एयरपोर्ट के नजदीकी एरोसिटी तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इस मेट्रो लाइन से के शुरू होने से दिल्ली के साउथ और वेस्ट एरिया के लाखों यात्रियों को फायदा होगा।