Delhi Metro: IGI एयरपोर्ट पर मेट्रो लाइन की एंट्री, 10 मिनट में टर्मिनल 1 से 3 पहुंच सकेंगे यात्री
Delhi Metro: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 और टर्मिनल 3 को आपस में जोड़ने के लिए गोल्डन लाइन मेट्रो जल्द सुरू होने वाली है। इससे लोगों के समय की बचत होगी।
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो दिल्ली के लगभग हर इलाके को आपस में जोड़ती है। दिल्ली मेट्रो की मदद से लोग कम समय में लंबा सफर तय कर पाते हैं और अपना समय बचाते हैं। वहीं दिल्ली मेट्रो अब आईजीआई एयरपोर्ट पर भी एंट्री करने जा रही है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 (T1) को टर्मिनल 3 (T3) को आपस में जोड़ने के लिए नई मेट्रो लाइन शुरू होने वाली है।
जिन लोगों को एयरपोर्ट पर अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट लेने के लिए एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक लंबा सफर तय करना पड़ता है, उन लोगों के लिए खुशखबरी है। एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल पर जाने के लिए दिल्ली मेट्रो की नई लाइन बनने वाली है, जो गोल्डन लाइन के नाम से जानी जाएगी। 'गोल्डन लाइन' T1 और एयरोसिटी स्टेशन को जोड़ेगी।
इस नई मेट्रो लाइन से T3 पर उतरने वाले यात्री घरेलू फ्लाइट लेने के लिए T1 जाते हैं। इसके लिए उन्हें लंबा सफर तय करना पड़ता है। हालांकि अब इस दूरी को तय करने में मात्र 10 मिनट का समय लगेगा। लोगों को ये सुविधा देने के लिए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मिलकर इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कराई। इस लाइन पर तेजी से काम चल रहा है। जल्द इस लाइन को शुरू किया जा सकेगा।
बता दें कि वर्तमान समय में टर्मिनल 3 एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से जुड़ा है। वहीं टर्मिनल 1 मैजेंटा लाइन से जुड़ा है। हालांकि इन दोनों स्टेशनों के बीच कोई सीधा इंटरचेंज नहीं है। अब गोल्डन लाइन के बनने के बाद लोग टर्मिनल 3 से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन लेकर एयकोसिटी स्टेशन पर उतरेंगे और फिर वहां से गोल्डन लाइन मेट्रो का इस्तेमाल करके टर्मिनल-1 पहुंच सकेंगे।
जानकारी के अनुसार, इस योजना के लिए साल 2023 में प्रस्ताव लाया गया था। हालांकि किसी कारणवश इस परियोजना पर काम शुरू नहीं किया जा सका। हालांकि अब डीएमआरसी और डायल ने मिलकर इस योजना के लिए अंतिम प्लान तैयार कर लिया है। दिल्ली मेट्रो की लाइन नंबहर 10, गोल्डन लाइन एयरोसिटी से तुगलकाबाद तक जाएगी। इस पर तेजी से काम चल रहा है। 2025 के अंत तक इसके शुरू होने की उम्मीद है।
ये दिल्ली मेट्रो फेज-4 का हिस्सा है और इसमें भूमिगत और ऊंचे दोनों तरह के खंड हैं। इस परियोजना का उद्देश्य है कि दक्षिणी दिल्ली को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़कर यातायात और प्रदूषण से राहत दिलाई जा सके।