Delhi Lawyers Protest: किस बात पर अड़े हैं दिल्ली के वकील? शहर में कर रहे चक्काजाम, समझें मामला

Delhi Lawyers Protest: दिल्ली में वकीलों का विरोध-प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को वकीलों ने सड़क पर पुतला फूंका और दीनदयाल उपाध्याय मार्ग को जाम कर दिया। जानें पूरा मामला...

Updated On 2025-08-27 15:54:00 IST

दिल्ली में वकीलों का विरोध प्रदर्शन।

Delhi Lawyers Protest: दिल्ली में जिला अदालतों के वकील कानून-व्यवस्था की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। दिल्ली जिला कोर्ट बार एसोसिएशन के वकील 22 अगस्त से हड़ताल कर रहे हैं। वकीलों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। राजधानी में जिला अदालतों के बाहर वकील सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली के वकीलों के विरोध-प्रदर्शन के पीछे की वजह उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से 13 अगस्त को जारी किया गया एक खास नोटिफिकेशन है। वकीलों ने इसे गैर-कानूनी और जनहित के खिलाफ बताया है।

इस नोटिफिकेशन के तहत एलजी ने पुलिसकर्मियों को पुलिस स्टेशनों से ही अदालत की कार्रवाई में शामिल होने का अधिकार दिया है। एलजी ऑफिस की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि इससे पुलिसकर्मियों का समय और संसाधन बचेगा। हालांकि यह आदेश दिल्ली के वकीलों को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसके विरोध किया। यह विरोध हर दिन बढ़ता जा रहा है।

कोर्ट में कामकाज हुआ ठप

दिल्ली जिला कोर्ट बार एसोसिएशन के वकील 22 अगस्त से हड़ताल कर रहे हैं। बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट के वकीलों ने कोर्ट के सामने इंडिया गेट सर्कल पर मार्च निकाला। वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट के वकीलों ने भी अदालत के पास मार्च निकाला। अपने प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने पुतला फूंका और दीन दयाल उपाध्याय मार्ग को जाम कर दिया। बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली के जिला अदालतों में कामकाज ठप पड़ा हुआ है।

वहीं, अब दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन भी इस आदेश के विरोध में खड़ी हो गई है। दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने सभी वकीलों से अपील की है कि ब्लैक रिबन बांधकर अदालतों में पहुंचे। एसोसिएशन ने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से इसका विरोध करेंगे।

आश्वासन से नहीं बनेगी बात

नई दिल्ली बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी एडवोकेट तरुण राणा ने कहा कि वे सिर्फ आश्वासनों के आधार पर काम नहीं करेंगे। उन्होंने साफ किया कि सिर्फ आश्वासन से बात नहीं बनेगी। तरुण राणा ने कहा कि उन्होंने एक ऐसी अधिसूचना वापस लेने की मांग की है, जो गैरकानूनी और जनहित के खिलाफ है।

वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी एडवोकेट विजय बिश्नोई ने कहा कि जब तक सरकार कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकालती है, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।

वकीलों के प्रदर्शन से ट्रैफिक जाम

दिल्ली में वकीलों के विरोध-प्रदर्शन के कारण कई इलाकों में जाम की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को एडवाइजरी जारी कर बताया कि विरोध-प्रदर्शन के कारण मधुबन चौक, रोहिणी कोर्ट, पीतमपुरा, शिव मार्केट और आसपास के इलाकों में यातायात प्रभावित रहेगा। इसके अलावा अन्य कई इलाकों में भी जाम की संभावना है।

Tags:    

Similar News