डबल मर्डर के आरोपी ने खोले राज: मालकिन के डांटने के कारण नहीं, ये थी रुचिका और हर्ष की हत्या की वजह
Delhi Double Murder Case: दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में हुए डबल मर्डर को पुलिस ने सुलझा लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। साथ ही उसने हत्या करने की वदह भी बताई है।
रुचिका और हर्ष हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार
Delhi Double Murder Case: दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में डबल मर्डर को अंजाम देने वाला नौकर मुकेश बीते दिन गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपी एक-एक कर रुचिका पर नाराज होने के कई राज खोल रहा है। आरोपी ने बताया कि उसकी मालकिन उसको अकसर डांटती रहती थी, जिसके कारण वो नाराज था। इसके अलावा भी कई ऐसी वजह हैं, जिसके कारण आरोपी मुकेश महिला से नाराज रहता था।
बता दें कि दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार को नाराज नौकर ने मालकिन रुचिका और उसके बेटे हर्ष का गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी की लोकेशन ट्रैक कर दीनदयाल जंक्शन से चलती ट्रेन से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। उसने उन दोनों की हत्या की वजह भी बताई।
रुचिका से क्यों नाराज था नौकर मुकेश
- आरोपी ने पूछताछ में बताया कि रुचिका उसे अकसर डांटती रहती थी। वो बाकी स्टाफ के सामने उसे डांट देती थी, जिसके कारण उसका मजाक बनता था। इस वजह से मुकेश रुचिका से नाराज रहता था।
- उसने ये भी बताया कि आरोपी को पेट दर्द की समस्या रहती थी। जांच कराने पर पता चला कि उसे किडनी में पथरी है, तो मुकेश उसका इलाज कराना चाहता था। इसके कारण मुकेश ने चार दिन की छुट्टी मांगी थी। उसने रुचिका से छुट्टी की बात कही, तो वो नाराज होने लगी और नौकर को डांट दिया।
- इसके अलावा आरोपी मुकेश ने रुचिका से 43 हजार रुपए और दो मोबाइल फोन लिए हुए थे, जो रुचिका ने वापस मांग लिए थे। इसके कारण भी मुकेश का पारा हाई था। रुचिका ने सुबह ही उसे चेतावनी दी थी कि अगर उसने पैसे और मोबाइल फोन नहीं लौटाए, तो अच्छा नहीं होगा और वो उसे नौकरी से निकाल देगी।
मां को बचाने आए बेटे की गला रेतकर हत्या
इन कारणों की वजह से मुकेश ने रुचिका की हत्या करने के लिए चाकू से वार कर दिया। बेटा हर्ष अपनी मां को बचाने के लिए आया, तो आरोपी ने उसकी गर्दन पर भी वार कर दिया। दोनों ने बचने के काफी प्रयास किए। इसके बाद दोनों मां-बेटे की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। रुचिका का शव बेडरूम में और हर्ष का शव बाथरूम में मिला।
भागने की फिराक में था मुकेश
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो पता चला कि अंतिम बार आरोपी मुकेश ही घर के अंदर आया था। इसके बाद उसे कॉल किया गया, तो फोन स्विच ऑफ था। पुलिस अमर कॉलोनी में आरोपी के घर पहुंचीं, जहां वो अपने भाई और पिता के साथ रहता था। पता चला कि वो बिहार के हाजीपुर का रहने वाला है और फरार है। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की, जो नई दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेन में थी।
चलती मगध एक्सप्रेस से आरोपी को किया गिरफ्ता
पुलिस ने ट्रेन का पता लगाया जो मगध एक्सप्रेस थी। उसके बारे में संबंधित रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी व आरपीएफ को उसकी लोकेशन बताई। इसके बाद उसे उत्तर प्रदेश के पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया।
रुचिका का परिवार
बता दें कि 42 वर्षीय रुचिका अपने 44 वर्षीय पति कुलदीप और 14 वर्षीय बेटे हर्ष के साथ लाजपत नगर- पार्ट-1 स्थित अपने घर में रहते थे। दंपति की एक बेटी है, जो जम्मू में पढ़ाई करती है। पति कुलदीप लाजपत नगर स्थित सेंट्रल मार्केट में कपड़े की दुकान चलाते हैं।