Khan Market: दिल्ली के खान मार्केट की बदलेगी तस्वीर, दुकानदारों को करना होगा ये काम
Delhi Khan Market: दिल्ली के खान मार्केट में अब सभी दुकानों पर एक ही साइज और डिजाइन के बोर्ड दिखाई देंगे। इसके लिए NDMC ने सभी दुकानदारों को नोटिस भेजा है।
दिल्ली में खान मार्केट के दुकानदारों को NDMC का नोटिस।
Delhi Khan Market: दिल्ली की फेमस खान मार्केट के सभी दुकानदारों को नई दिल्ली नगर पालिका (NDMC) ने नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया कि मार्केट में सभी दुकानों और रेस्तरां के बाहर लगे बोर्ड एक जैसे साइज के लगाने होंग। इससे पूरे मार्केट में सभी दुकानों के बाहर एक जैसे डिजाइन और साइज के दिखाई देंगे। अधिकारियों का कहना है कि इससे खान मार्केट की सुंदरता बढ़ेगी और एक नया रूप देखने को मिलेगी। NDMC की ओर से मार्केट के सभी दुकानदारों को अगले 2 महीने के अंदर एक जैसे साइज के बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है।
बता दें कि खान मार्केट दिल्ली के सबसे महंगे बाजारों में से है। इसके आसपास के क्षेत्र में दूतावास और वीआईपी एरिया है। इसकी वजह से इस मार्केट में बड़े अधिकारियों के साथ ही दूसरे देशों के लोग भी खरीदारी के लिए आते हैं। ऐसे में NDMC ने यह फैसला लिया है, जिससे मार्केट में छोट-बड़े बोर्ड न दिखाई दें।
क्या होगा बोर्ड की साइज?
NDMC की गाइडलाइन के मुताबिक, मार्केट में सभी दुकानदारों को अपने मौजूदा साइनेज को तय किए गए डिजाइन के हिसाब से बदलना होगा। नए नियम के तहत दुकानों की पूरी चौड़ाई के लिए साइनेज लगाने की अनुमति होगी। हालांकि आउटडोर विज्ञापन नीति 2017 के निर्देशों के अनुसार, 2.5 स्क्वायर मीटर से ज्यादा का साइनेज लगाने के लिए फीस देनी होगी, इसके बाद ही अनुमति मिलेगी। मानक साइनबोर्ड का साइज 450 mm ऊंचा और 900 mm लंबा होता है। इसके पीछे एक प्री-कोटेड ग्रे धातु की शीट लगी होती है।
NDMC की नोटिस में कहा गया कि अगर दो महीने के अंदर सभी दुकानों के बाहर समान साइज और डिजाइन के बोर्ड नहीं लगाए गए, तो अभियान चलाकर उन दुकानदारों के साइनबोर्ड हटा दिए जाएंगे।
इन चीजों का भी रखना होगा ध्यान
मार्केट की सभी दुकानों में साइनबोर्ड के अलावा अन्य कई बातों का भी ध्यान रखना होगा। सभी लटकते तारों को हटाना, छत पर रखी पानी की टंकियों की सार्वजनिक दृश्य से दूर रखना। इसके अलावा झूठे अग्रभागों यानी की इमारत के सामने के हिस्से का डिजाइन दीवार से 200 mm तक बाहर निकलने की अनुमति है।
बोर्ड बदलने का कितना खर्च आएगा?
खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव मेहरा ने बताया कि NDMC से अनुरोध किया गया है कि एक बार प्रेजेंटेशन के जरिए साइनबोर्ड के प्रकार के बारे में स्पष्ट कर दे। 28 जुलाई को NDMC की ओर से प्रेजेंटेशन रखा गया है। बताया जा रहा है कि मार्केट के सभी दुकानों के बोर्ड बदलने का खर्च करीब 3 करोड़ रुपये तक जा सकता है।