Delhi Karol Bagh Fire: करोल बाग के विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, 2 की मौत
Delhi Karol Bagh Fire: दिल्ली के करोल बाग इलाके में स्थित विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग लग गई। इस हादसे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जो घटना के दौरान लिफ्ट में फंसा गया था।
करोल बाग के विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग।
Delhi Karol Bagh Fire: दिल्ली के करोल बाग इलाके में शुक्रवार शाम को अजमल खान रोड पर स्थित विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट की वजह से फर्स्ट फ्लोर पर आग लगी, जो कि पूरी बिल्डिंग में फैल गई। कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान बिल्डिंग में बिजली कट हो गई थी। इसकी वजह से एक शख्स लिफ्ट में ही फंसा रह गया।
मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने राहत बचाव करते हुए उसे लिफ्ट से बाहर निकाला। जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों मे उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान धीरेंद्र प्रताप सिंह (25) के रूप में की गई है। इसके अलावा एक अन्य जला हुआ शव भी बरामद किया गया है। हालांकि अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
15 दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
शुक्रवार शाम को करोल बाग इलाके में विशाल मेगा मार्ट में आग लगने से अफरातफरी मच गई। बिल्डिंग के अंदर मौजूद लोगों कजानकारी के मुताबिक, स्टाफ ने पहले अंगर रखे फायर सिलेंडरों का इस्तेमाल किया, लेकिन आग को बुझा नहीं पाए। आग की लपटें धीरे-धीरे बढ़ने लगीं। इसके बाद शाम करीब 6:44 बजे फायर सर्विस विभाग को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईं। इसके अलावा दिल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंचकर आसपास के घरों को खाली कराया, जिससे कोई बड़ा हादसा न हो। फिलहाल फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
बिल्डिंग में कैसे फैली आग?
जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में विशाल मेगा मार्ट की पहली मंजिल पर आग लगी थी, जो तीसरी मंजिल तक फैल गई। आग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही थी, जो कि बेसमेंट तक भी पहुंच गई। इस हादसे में मार्ट के अंदर मौजूद बहुत सारा सामान जलकर राख हो गया। अभी यह बताना मुश्किल होगा, कितने सामान का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग भड़की थी।
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर ने दी जानकारी
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एमके चट्टोपाध्याय ने बताया कि शाम 6:44 बजे विशाल मेगा मार्ट में आग लगने की सूचना मिली थी। वहां पहुंचने पर पता चला कि आग पूरी बिल्डिंग में लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने कोशिश की, लेकिन मार्ट के अंदर की सीढ़ियां और वैकल्पिक सीढ़ियां पूरी तरह से सामान से भरी हुई थीं। इसकी वजह से वैकल्पिक पहुंच नहीं मिल पाई, जबकि मुख्य पहुंच पूरी तरह से जल रही थी।
उन्होंने बताया कि आग लगने के दौरान बिजली कट गई थी, जिसकी वजह से लिफ्ट में मौजूद एक व्यक्ति बीच में ही फंस गया। अचानक लाइट कटने से लिफ्ट बीच में ही रुक गई थी। फायरकर्मियों ने उसे बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। हालांकि अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत हो गई।