Sevadar Murder: दिल्ली कालकाजी मंदिर सेवादार हत्याकांड, पिता-बेटे समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
Kalkaji Sevadar Murder: दिल्ली पुलिस ने कालकाजी मंदिर के सेवादार हत्याकांड में पिता-पुत्र समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
दिल्ली कालकाजी मंदिर के सेवादार हत्याकांड में 5 आरोपी गिरफ्तार।
Kalkaji Sevadar Murder: दिल्ली पुलिस ने कालकाजी मंदिर के सेवादार हत्याकांड मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते दिन शुक्रवार की रात को 35 वर्षीय सेवादार योगेंद्र सिंह की चुन्नी-प्रसाद को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने उनकी लाठी-डंडों से पीट- पीटकर सरेआम हत्या कर दी थी। यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई थी।
सीसीटीवी वीडियो में सामने आया था कि कई लोग उनकी डंडों से पीट रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, वारदात के दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोपियों में शामिल दक्षिणपुरी के रहने वाले 30 साल के अतुल पांडे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस जांच में सामने आया था कि आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान 19 साल के मोहन उर्फ भूरा, 20 साल के कुलदीप बिधूड़ी, 26 साल के नितिन पांडे और 55 साल के अनिल कुमार के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि मोहन और कुलदीप दोनों तुगलकाबाद के रहने वाले है और रिश्ते में चचेरे भाई हैं। जबकि नितिन पांडे और अनिल कुमार दोनों के बीच पिता-बेटे का संबंध है।
पुलिस का कहना है कि पुलिस गिरफ्तारी से बचने में आरोपियों की मदद करने के आरोप में अनिल को अरेस्ट किया गया है। इस मामले में शामिल एक आरोपी अतुल पांडे को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है।
योगेंद्र 15 साल से मंदिर में सेवादार थे
शुक्रवार की देर रात करीब 9:30 बजे पुलिस को जानकारी मिली थी कि मंदिर में 15 सालों से कार्यरत सेवादार योगेंद्र सिंह की आरोपियों के साथ चुन्नी-प्रसाद न देने को लेकर झगड़ा हो गया था। DSP हेमंत तिवारी का कहना है कि मामला इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने सेवादार के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद घायल सेवादार को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
DSP हेमंत तिवारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 103(1) हत्या और 3(5) (संयुक्त दायित्व) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और अन्य लोगों की तलाश जारी है।