Delhi Jal Board: पेयजल किल्लत के खिलाफ DJB ने बनाया प्लान, जल मंत्री भी प्रसन्न
दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा का कहना है कि इस योजना से राजधानी में भविष्य की जल आवश्यकताएं पूरी होंगी। वहीं, जल के लिए बाहरी स्रोतों पर भी निर्भरता कम हो जाएगी।
दिल्ली जल बोर्ड ने पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए बनाई खास योजना।
दिल्ली जल बोर्ड ने द्वारका और इसके आसपास लगने वाले क्षेत्रों में पेयजल किल्लत को समाप्त करने की दिशा में अहम कदम उठाया है। अधिकारियों की मानें तो यहां 50 एमजीडी क्षमता के द्वारका जल शोधन संयंत्र के संचालन के लिए कच्चे पानी की पुनर्वितरण योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो गर्मियों के सीजन में भी लोगों को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि ओखला, वजीराबाद, निलोठी और द्वारका के प्रमुख ट्यूबवेल में उपलब्ध भूजल संसाधनों के माध्यम से कच्चे पानी की निर्बाध आपूर्ति की जाएगी। दिल्ली जल बोर्ड की योजना है कि कुल 228 ट्यूबवेल हैं, जहां से 22.8 एमजीडी कच्चा पानी निकाला जाएगा।
इस कच्चे पानी की आपूर्ति नए द्वारका जल शोधन संयंत्र के साथ ओखला, वजीराबाद, नांगलोई के जल शोधन संयंत्र को सप्लाई दी जाएगी। यह पूरी प्रणाली मौजूदा जल ढांचे को प्रभावित नहीं करेगी। इस योजना के पूरा होने से द्वारका और आसपास के सभी संबंधित इलाकों में पेयजल आपूर्ति में सुधार आएगा।
जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने योजना को सराहा
दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने जल बोर्ड की इस योजना की सराहना की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस तरह से आबादी बढ़ रही है, उसके अनुरूप आधुनिक जल संसाधनों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 50 एमजीडी की क्षमता वाले द्वारका जल शोधन संयंत्र का संचालन दिल्ली के भविष्य की जल आवश्यकताओं को पूरा करने में अहम कदम है।
उन्होंने कहा कि द्वारका जल शोधन संयंत्र शुरू होने से द्वारका, नजरफगढ़, पालम और डाबड़ी के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति में सुधार आएगा। इससे इन क्षेत्रों में लंबे समय से चली आ रही पेयजल किल्लत का समाधान होगा। इस परियोजना के पूरा होने से दिल्ली के बाहरी जल स्रोतों पर निर्भरता भी कम होगी और पश्चिम एवं दक्षिण पश्चिम दिल्ली की जलापूर्ति व्यवस्था में भी स्थिरता रहेगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।