IIT Student Suicide: दिल्ली IIT के छात्र का शव हॉस्टल के रूम में मिला, सुसाइड या साजिश?

दिल्ली आईआईटी में बायोमैकेनिकल इंजीनियरिंग कर रहे छात्र का शव हॉस्टल के एक कमरे में बेड पर मिला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

By :  sapnalata
Updated On 2025-06-04 18:44:00 IST

IIT Delhi sucide case

Delhi suicide case: राजधानी दिल्ली के IIT दिल्ली के हॉस्टल में एक छात्र की मौत के कारण हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार मृतक बायोमैकेनिकल इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष का छात्र था। इस छात्र का शव उसके हॉस्टल रूम से बरामद हुआ है।

बता दें कि इस घटना का खुलासा बुधवार 4 जून 2025 को हुआ है। पुलिस के मुताबिक, उनको इस मामले की सूचना सुबह कॉल के माध्यम से मिली थी। पुलिस को बताया गया कि किशनगढ़ थाना इलाके में स्थित IIT हॉस्टल के एक कमरे का दरवाजा काफी समय से समय से बंद है और दरवाजा पीटने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिल रहा है।

मामले की सूचना मिलते ही SHO किशनगढ़ अपनी टीम के साथ मौके पर IIT हॉस्टल पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण पुलिस को फायर सर्विस की मदद से दरवाजा को तोड़ना पड़ा। जैसे ही पुलिस के साथ फायर टीम कमरे के अंदर पहुंची, उन्होंने देखा कि एक युवक बेहोशी की हालत में बेड पर पड़ा है। छात्र को देखते ही मौजूद IIT के डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बताया गया है कि छात्र ने घटना की पहली रात को खाना खाया, तब वह ठीक था, फिर वह अपने कमरे में चला गया था। 3 जून को मृतक किसी भी सहपाठी को नजर नहीं आया और न ही किसी से मिला था। इसके बाद उसके साथी छात्रों को शक हुआ और मामला सुरक्षा कर्मचारियों के माध्यम से पुलिस तक पहुंचा दिया।

पुलिस ने जांच के अनुसार, छात्र के शरीर पर किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन छात्र के कमरे में उलटी के निशान पाए गए हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मामला स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जुड़ा हो सकत है। फिलहाल, क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं और जांच शुरू कर दी है।

कानूनी औपचारिकताओं के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया है, ताकि मौत के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और सभी एंगल को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News