Delhi IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा में चूक... इमिग्रेशन एरिया से भागा ब्रिटिश नागरिक, तलाश जारी
Delhi IGI Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक ब्रिटिश नागरिक इमिग्रेशन एरिया से बाहर निकलकर भाग गया। उसे दिल्ली से लंदन की फ्लाइट पकड़नी थी। क्या है पूरा मामला...
दिल्ली एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन एरिया से भागा ब्रिटिश नागरिक।
Delhi IGI Airport Security Breach: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी ब्रीच का मामला सामने आया है। एक ब्रिटिश नागरिक इमिग्रेशन एरिया से भागकर शहर के बीच चला गया है। 28 अक्टूबर को वह बैंकॉक से दिल्ली आया था, जिसके बाद उसे लंदन की फ्लाइट लेनी थी। बताया जा रहा है कि वह ब्रिटिश नागरिक अपनी फ्लाइट के लिए देरी से पहुंचा और विमान में बैठ नहीं पाया।
इसके बाद वह एयरपोर्ट के इमिग्रेशन एरिया से सुरक्षाकर्मियों की नजरों से बचकर दिल्ली शहर में भाग गया। इस बारे में पता चलने पर एयरलाइन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की कई टीमें ब्रिटिश नागरिक की तलाश कर रही हैं। उसे पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
शहर के अंदर घुसा ब्रिटिश शख्स
जानकारी के मुताबिक, ब्रिटिश नागरिक 28 अक्टूबर को बैंकॉक से दिल्ली आया था। यहां से उसे लंदन की फ्लाइट लेनी थी, लेकिन वह विमान में नहीं बैठा। वह पहले इमिग्रेशन अराइवल एरिया में पहुंचा और फिर सुरक्षाकर्मियों से बचकर दिल्ली शहर में घुस गया। उसकी पहचान ब्रिटिश नागरिक फिट्ज पैट्रिक के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि उसे थाईलैंड के रास्ते यूनाइटेड किंगडम प्रत्यर्पित किया जाना था, लेकिन दिल्ली पहुंचने के बाद वह अधिकारियों से बच निकला। पुलिस के अनुसार, वह कथित तौर पर इमिग्रेशन एरिया से भाग निकला औपचारिक प्रक्रिया से पहले ही हवाई अड्डे से बाहर निकल गया।
एक हफ्ते बाद भी तलाश जारी
पैट्रिक के गायब होने की सूचना 29 अक्टूबर को मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, पैट्रिक की दिल्ली से लंदन के लिए फ्लाइट लेनी थी, लेकिन वह देरी से पहुंचा था। इसकी वजह से फ्लाइट में बैठ नहीं सका, जिसके बाद उसे ट्रांजिट एरिया में रखा गया था।
उसके गायब होने के बाद एक हफ्ते बीत गए हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बता दें कि नियम के मुताबिक वीजा नहीं होने पर विदेशी नागरिक ट्रांजिट जोन से बाहर नहीं निकल सकता है। ऐसे में इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।