Delhi High Court: घरों में जाकर देखें कैसा आ रहा पानी? दिल्ली हाई कोर्ट ने DJB को दिए निर्देश

पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में दूषित पेयजल सप्लाई आ रही थी। लोगों ने शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। ऐसे में मामला दिल्ली हाई कोर्ट तक पहुंच गया।

Updated On 2025-07-02 14:25:00 IST

दिल्ली हाई कोर्ट ने दूषित पेयजल सप्लाई को लेकर डीजेबी अधिकारियों को दिए निर्देश।  

पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में गंदा पानी आ रहा है। स्थानीय लोगों ने इस बारे में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को शिकायत दी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की। ऐसे में मामला दिल्ली हाई कोर्ट तक पहुंच गया। दिल्ली हाई कोर्ट ने आज मामले की सुनवाई करते हुए डीजेबी के अधिकारियों को पेयजल से संबंधित दिक्कतों को दूर करने का निर्देश दिया। साथ ही, कोर्ट ने इस मामले को 5 जुलाई के लिए सूचीबद्ध करते हुए डीजेबी के उपयुक्त प्राधिकारी को निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर अदालत के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने कहा कि कई लोगों के घरों में काले रंग का पानी आ रहा है। डीजेबी के अधिकारियों को लोगों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध करना चाहिए। कोर्ट ने डीजेबी के वकील से कहा कि वे इस मुद्दे पर निर्देश प्राप्त कर शुक्रवार को अवगत कराएं। कोर्ट ने कहा कि अगर निरीक्षण के दौरान खराबी मिलती है, तो उसे तुरंत ठीक कराया जाना चाहिए। कोर्ट ने निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश देते हुए अगली सुनवाई के लिए 5 जुलाई की तिथि तय की है।

इन इलाकों में दूषित पेयजल सप्लाई
पेशे से वकील ध्रुव गुप्ता ने याचिका लगाई थी कि पूर्वी दिल्ली में योजना विहार, आनंद विहार, जागृति एन्क्लेव समेत आसपास के इलाकों में दूषित पेयजल सप्लाई आ रही है। उन्होंने दलील दी कि नागरिकों को स्वच्छ पेयजल का अधिकार है, लेकिन इसका उल्लंघन हो रहा है। पेयजल सप्लाई में अत्याधिक दूषित सीवरेज पानी आ रहा है, जिससे बुजुर्गों और बच्चों समेत तमाम लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर संकट पैदा हो सकता है। याचिका में बताया कि यह समस्या 12 जून से चली आ रही है। इस बारे में डीजेबी अधिकारियों को शिकायत दी, लेकिन समाधान नहीं हुआ। ऐसे में शिकायतकर्ता ने स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। 

Similar News