Delhi High Court Judges: दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे 6 नए जज, चीफ जस्टिस देवेंद्र कुमार ने दिलाई शपथ
Delhi High Court Judges: दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने 6 जजों को शपथ दिलाई। इनमें से 5 जजों ने अंग्रेजी भाषा में शपथ ली, तो वहीं जस्टिस विवेक चौधरी ने हिंदी में शपथ ली।
दिल्ली हाईकोर्ट में 6 जजों ने ली शपथ।
Delhi High Court Judge: सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने 6 जजों को शपथ दिलाई। अब दिल्ली हाईकोर्ट के जजों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत पदों की संख्या 60 है।
शपथ लेने वाले छह जजों में जस्टिस विवेक चौधरी, जस्टिस अरुण कुमार मोंगा, जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला, जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल, जस्टिस नितिन वासुदेव साम्ब्रे और जस्टिस वी. कामेश्वर राव शामिल हैं। बता दें कि जस्टिस विवेक चौधरी ने हिंदी में शपथ ली। वहीं अन्य 5 जजों ने अंग्रेजी भाषा में पद की शपथ ग्रहण की।
कहां कार्यरत थे दिल्ली हाईकोर्ट आने वाले 6 नए जज?
जानकारी के अनुसार, जस्टिस साम्ब्रे इससे पहले बंबई हाईकोर्ट में कार्यरत थे। वहीं जस्टिस विवेक चौधरी एवं जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला इलाहाबाद हाईकोर्ट में सेवाएं दे रहे थे। जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में काम करते थे। जस्टिस अरुण कुमार मोंगा राजस्थान हाईकोर्ट में कार्यरत थे। वहीं जस्टिस राव का तबादला कर्नाटक हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट में किया गया है।
वरिष्ठतम न्यायाधीश विभु बाखरू बने कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस
दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश विभु बाखरू को प्रमोशन के बाद दिल्ली हाईकोर्ट से कर्नाटक हाईकोर्ट भेजा गया है। यहां वे कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में काम करेंगे। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट से 16 जुलाई को विदाई ली थी।
तीन सदस्यीय कॉलेजियम का होगा पुनर्गठन
इस बदलाव के कारण दिल्ली हाईकोर्ट के तीन सदस्यीय कॉलेजियम का पुनर्गठन किया जाएगा। अब तक इस तीन सदस्यीय कॉलेजियम में वरिष्ठतम न्यायाधीश विभु बाखरू, चीफ जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस प्रतिभा सिंह थीं। अब नए कॉलेजियम में चीफ जस्टिस उपाध्याय, जस्टिस राव तथा जस्टिस साम्ब्रे शामिल होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों जस्टिस प्रतिभा सिंह से सीनियर हैं।
जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों के कारण 14 जुलाई को केंद्र सरकार ने इन छह जजों को इनके संबंधित हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रांसफर किए जाने के लिए नोटिस भेजा था।