Delhi Traffic Jam: दिल्ली की सड़कों पर 'महाजाम', फ्लाईओवर पर रेंगती दिखीं गाड़ियां

Delhi Traffic Jam: दिल्ली की तमाम सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है। दिवाली से पहले ही सड़कों पर गाड़ियों के बढ़ते दबाव के कारण लोगों को कुछ किलोमीटर का सफर तय करने में घंटों का समय लग रहा है।

Updated On 2025-10-17 19:50:00 IST

दिल्ली की सड़कों पर 'महाजाम'

Delhi Traffic Jam: दिल्ली में दिवाली से पहले ही सड़कों पर महाजाम की स्थिति देखने को मिल रही है। अलग-अलग जगहों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं। लोगों को 2 किलोमीटर का सफर तय करने में लगभग 1 से 2 घंटे का समय लग रहा है। त्योहार के कारण शुक्रवार को दिल्ली की प्रमुख सड़कों पर जाम की स्थिति देखने को मिली। अपने गंतव्य तक पहुंचने में लोग घंटों जाम में फंसे रहे। सबसे ज्यादा जाम की स्थिति मध्य, दक्षिण, पूर्व और उत्तर पश्चिम दिल्ली में देखने को मिला।

दिवाली से पहले ही सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियोज भी वायरल हो रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि दिल्ली के आईटीओ इलाके में कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। लोगों को जाम से निकलने में घंटों का समय लगा। इसके अलावा दिल्ली के मूलचंद फ्लाईओवर पर भी जाम की स्थिति बनी रही। इसके अलावा तीन मूर्ति रोड भी लंबे ट्रैफिक जाम का गवाह बना। साथ ही दिवाली से पहले गुरुग्राम के इफको चौक पर भी भीषण जाम की स्थिति रही।

हालांकि दिल्ली में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं और साथ ही कई अन्य तैयारियां भी की गई हैं लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर गाड़ियों का भार अधिक होने के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली की सड़कों पर अगर एक साथ 25 लाख गाड़ियां उतर जाएं, तो भी जाम की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि त्योहारों के दौरान दिल्ली की सड़कों पर 40 लाख गाड़ियां एक साथ आ गई हैं, जो काफी ज्यादा हैं। इसके कारण सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा है और लोगों को लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली के अलग-अलग रास्तों पर लंबा जाम लगा हुआ है। अक्षरधाम के सामने वाली सड़क पर भी लंबा जाम है। इसके अलावा दिल्ली के कनॉट प्लेस, चांदनी चौक, लाजपत राय समेत तमाम रास्तों पर गाड़ियों की गति धीमी हो गई है। इसके साथ ही दिल्ली से नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव जाने वाले रास्तों पर भी लंबा ट्रैफिक जाम है। लोगों को कुछ किलोमीटर का सफर करने में घंटों का समय लग रहा है।

Tags:    

Similar News