Delhi Health System: दिल्ली में HIMS की शुरुआत, मरीजों को मिलेंगे ये फायदे

Delhi Health System: दिल्ली सरकार ने HIMS की शुरुआत करके सभी सरकारी अस्पतालों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ दिया है। इसके जरिए अब मरीज घर बैठे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट, टेस्ट बुकिंग और एम्बुलेंस जैसी सेवाएं ले सकेंगे।

Updated On 2025-07-24 18:36:00 IST

दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता ने HIMS सिस्टम की शुरुआत की।

Delhi Health System: राजधानी दिल्ली में हेल्थ सेक्टर में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। अब दिल्ली में अस्पताल, डॉक्टर और मरीज एक नेटवर्क से जुड़े गए हैं। गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को हॉस्पिटल हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) की शुरुआत की है। इस मॉडर्न सिस्टम के जरिए मरीज अपने घर बैठे डॉक्टर से अपॉइंटमेंट, टेस्ट बुक कराने और एम्बुलेंस की सेवा जैसी सुविधाएं का लाभ ले पाएंगे। इससे मरीजों को अस्पतालों में लंबी लाइनों और फॉर्म भरने से छुटकारा मिल जाएगा।

इस अवसर पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि अब दिल्ली के लोगों को इलाज के अपॉइंटमेंट के लिए लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं होगी। दिल्ली में इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने 34 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और 8 जन औषधि केंद्रों का भी उद्घाटन किया।

सारा मेडिकल रिकॉर्ड होगा डिजिटल

दिल्ली के अस्पतालों में HIMS के जरिए मरीजों को कागजी कार्रवाई से छुटकारा मिलेगी। सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि अब मरीजों का पूरा मेडिकल रिकॉर्ड एक डिजिटल हेल्थ कार्ड में सेफ रहेगी, जिसे अस्पताल के डॉक्टर सिर्फ एक क्लिक में देख पाएंगे। इससे मरीजों का समय बचेगा और अस्पतालों में गलत रिकॉर्ड और भीड़भाड़ की दिक्कत भी खत्म होगी। इस दौरान सीएम ने 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इन आयुष्मान मंदिरों में 23 तरह की टेस्टिंग और प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा जन औषधि केंद्रों से लोगों को अच्छी और सस्ती दवाएं भी आसानी से खरीद सकेंगे।

HIMS से मिलेंगे ये फायदे

सरकार के अधिकारियों ने बताया कि HIMS के जरिए मरीजों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने, डिजिटल OPD स्लिप प्राप्त करने और रियल टाइम में अपने हेल्थ रिकॉर्ड को देखने की सुविधा मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले OPD रजिस्ट्रेशन के लिए यह सुविधा 35 सरकारी अस्पतालों उपलब्ध है। अब इस चरणबद्ध तरीके से सभी में जानने की सुविधा प्रदान करेगा। अधिकारियों ने बताया कि यह सुविधा 35 सरकारी अस्पतालों में ओपीडी पंजीकरण के लिए पहले से ही उपलब्ध है। जल्द ही इसे चरणबद्ध तरीके से सभी पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट में लागू किया जाएगा।

इन इलाकों में शुरू हुए आरोग्य मंदिर

बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को 34 नए आरोग्य मंदिर का उद्घाटन हुआ, जबकि इससे पहले जून में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू किए गए थे। दिल्ली में आज जिन आरोग्य मंदिरों को खोला गया, वो सीलमपुर, कालकाजी, बुराड़ी, गांधी नगर, यमुना विहार, शकूर बस्ती, मालवीय नगर, पश्चिम विहार और बेगमपुर समेत अन्य इलाकों में स्थित हैं। इन आरोग्य मंदिरों में लोगों को रेगुलर हेल्थ चेकअप, जरूरी दवाइयां, योग परामर्श, वैक्सीनेशन, मातृत्व देखभाल और डिजिटल स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। ये सभी सुविधाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है। बता दें कि दिल्ली में कुल 1,139 आयुष्मान मंदिर खोलने का लक्ष्य है।

Tags:    

Similar News