Molestation Case: दिल्ली के GTB अस्पताल में MBBS छात्रा से छेड़छाड़, डॉक्टर गिरफ्तार

Molestation Case: दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में एमबीबीएस छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, जो असिस्टेंट प्रोफेसर है। जानें क्या है पूरा मामला...

Updated On 2025-10-02 12:17:00 IST

दिल्ली के GTB अस्पताल में MBBS छात्रा से छेड़छाड़ का मामला। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi GTB Hospital Molestation Case: दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में एमबीबीएस छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक असिस्टेंट प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान दिलशाद गार्डन के रहने वाले डॉ. मोहम्मद शाकिर नईम के रूप में हुई है। आरोप है कि डॉ. शाकिर नईम ने अस्पताल में एमबीबीएस छात्रा का शारीरिक उत्पीड़न और छेड़छाड़ की है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

दरअसल, यह मामला 26 सितंबर को सामने आया। शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि 26 सितंबर को दोपहर 12:09 पर जीटीबी एन्क्लेव थाने में एक पीसीआर कॉल मिली। पीड़िता ने बताया कि डॉ. मोहम्मद शाकिर नईम ने उसका अस्पताल परिसर में शारीरिक उत्पीड़न किया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

अस्पताल प्रशासन की मदद से जांच

दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह मामला काफी गंभीर है। इसकी जांच के लिए अस्पताल प्रशासन की भी मदद ली जा रही है। इस मामले के सामने आने के बाद अस्पताल परिसर में महिला स्टाफ और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ जांच की जा रही है, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल में ट्रेनिंग लेते हैं मेडिकल छात्र

जीटीबी अस्पताल राजधानी दिल्ली का एक मुख्य सरकारी अस्पताल है, जो दिलशाद गार्डन में स्थित है। यहां पर मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जाती हैं। इस अस्पताल में इमरजेंसी से लेकर सर्जरी, मेडिसिन, बाल रोग, स्त्री रोग, कार्डियोलॉजी और न्यूरोलॉजी समेत कई डिपार्टमेंट हैं। इसके अलावा एमबीबीएस और पीजी मेडिकल के छात्र यहां पर ट्रेनिंग करने के लिए भी आते हैं। इस अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए आधुनिक लैब, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Tags:    

Similar News