Delhi Govt: दिल्ली के नर्सिंग इंटर्न्स के लिए खुशखबरी, 27 साल बाद 26 गुना बढ़ा स्टाइपेंड
Delhi Nursing Interns Stipend: दिल्ली के नर्सिंग इंटर्न्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रेखा गुप्ता सरकार ने नर्सिंग इंटर्न्स का स्टाइपेंड बढ़ाकर 13,150 रुपये कर दिया है।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता।
Delhi Nursing Interns Stipend Hike: दिल्ली सरकार ने नर्सिंग इंटर्न्स को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने नर्स इंटर्न्स का स्टाइपेंड यानी मानदेय में बढ़ोतरी की है। अब इन इंटर्न का स्टाइपेंड 13,150 रुपये प्रति माह कर दिया गया है, जो पहले सिर्फ 500 रुपये महीने था। इसका मतलब है कि स्टाइपेंड में करीब 27 गुना बढ़ोतरी की गई है। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया।
दिल्ली सरकार का कहना है कि यह फैसला नर्सिंग इंटर्न के सम्मान और गरिमा को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का कहना है कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि मेहनत करने वाले हर स्वास्थ्यकर्मी को उसका हक, पहचान और सम्मान मिले।
27 बाद बढ़ा स्टाइपेंड
मंगलवार को दिल्ली सेक्रेटेरिएट में रेखा गुप्ता सरकार के कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें मेडिकल छात्रों का मासिक स्टाइपेंड 500 रुपये से बढ़ाकर 13,150 रुपये कर दिया गया। बता दें कि 27 साल बाद स्टाइपेंड में बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली सरकार का दावा है कि इस फैसले से मेडिकल सेवा में काम कर रहे युवाओं और इंटर्न के बीच आत्मविश्वास और नया उत्साह पैदा होगा।
इन कॉलेजों पर लागू होगा नियम
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि यह फैसला दिल्ली सरकार के तीनों नर्सिंग कॉलेजों पर लागू होगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार मेडिकल और नर्सिंग क्षेत्र को बढ़ावा देती आई है। यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
इन युवाओं को मिलेगा लाभ
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि कैबिनेट के फैसले से राजधानी के 3 नर्सिंग कॉलेजों के लगभग 180 नर्सिंग इंटर्न को लाभ मिलेगा। इन कॉलेजों में लोक नायक अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शामिल हैं।