Delhi Inter-State Electric Bus Service: दिल्ली के लोगों की बल्ले-बल्ले, 17 मार्गों पर चलेंगी 100 इंटर स्टेट इलेक्ट्रिक बसें, तीर्थ स्थल होंगे कनेक्ट

Delhi Electric Buses: दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की तरफ से 17 रास्तों पर इंटर स्टेट इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा। दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में इसे लेकर बैठक भी हुई है।

Updated On 2025-06-07 15:26:00 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Delhi Electric Buses: दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की ओर से 17 मार्गों पर 100 इंटर-स्टेट इलेक्ट्रिक बसें चलाने का फैसला लिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि डीटीसी की ओर से जल्द यह सर्विस शुरू कर की जाएगी। इन बसों के संचालन से दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के मुख्य शहर कनेक्ट होंगे। इसके अलावा राजधानी मुख्य धार्मिक स्थलों से कनेक्ट हो सकेगी। इसे लेकर बीते दिन यानी 6 मई को दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में डीटीसी की बोर्ड बैठक हुई थी। बैठक में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और डीटीसी चेयरमैन समेत बोर्ड के दूसरे अधिकारी भी शामिल हुए।

बैठक में परिवहन मंत्री को क्या बताया?
बैठक में बोर्ड ने परिवहन मंत्री को बताया कि डीटीसी के तहत 100 नई टाइप-3 इलेक्ट्रिक इंटरस्टेट बसें चलाई जाएंगी। ये बसें दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के करीब 17 रूटों से होकर गुजरेगी। इन रूटों पर कई धार्मिक स्थल भी शामिल होंगे। बैठक में परिवहन मंत्री ने इस फैसले को दिल्ली सरकार के ‘विकसित दिल्ली संकल्प पत्र’ और ‘ग्रीन दिल्ली, क्लीन दिल्ली’ का विजन बताया है।

राजस्व बढ़ाने का प्रयास
परिवहन मंत्री के मुताबिक इन इंटरस्टेट बसों को डीटीसी के ड्राइवर द्वारा चलाया जाएगा। इन बसों के संचालन से वातावरण स्वच्छ रहेगा और प्रदूषण बढ़ने का खतरा भी कम होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि बोर्ड की ओर से बसों पर विज्ञापन लगाने के लिए परमिशन भी दे दी गई है। इसके माध्यम से डीटीसी के गैर-किराया राजस्व को बढ़ाया जा सकेगा। ऐसा सामने आया है कि सरकार की योजना विज्ञापनों से सालाना 5 करोड़ रुपए कमाने की है। विज्ञापन कवरेज के माध्यम से ज्यादा बसों को लाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य विज्ञापन राजस्व को बढ़ाना है।

Tags:    

Similar News