Ghaziabad Roads: दिल्ली से गाजियाबाद जाना होगा आसान, राजनगर एक्सटेंशन पर नहीं लगेगा जाम! क्या है GDA का प्लान?

Ghaziabad Roads: दिल्ली से गाजियाबाद आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलने वाली है। गाजियाबाद प्राधिकरण इसके लिए प्लान बना रहा है। पहले राजनगर एक्सटेंशन के पास वाली सड़क को 45 मीटर चौड़ा किया जाना था, जिसे अब 60 मीटर चौड़ा किया जाएगा।

Updated On 2025-09-18 15:49:00 IST

सड़कों के चौड़ीकरण के लिए जीडीए का मास्टरप्लान।

Ghaziabad Roads: दिल्ली से गाजियाबाद आने-जाने वाले लोगों को अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है। सुबह और शाम को तो गाड़ियां सड़कों पर चलती नहीं, बल्कि रेंगती नजर आती हैं। राजनगर एक्सटेंशन के पास जाम के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। कई बार यहां घंटों जाम लग जाता है। हालांकि जल्द दिल्ली से गाजियाबाद या उससे आगे जाने वालों लोगों को जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) इसके लिए मास्टर प्लान तैयार कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, जोनल प्लान की आउटर रिंग रोड को 60 मीटर चौड़ा बनाए जाने की योजना है। पहले इस रोड को 45 मीटर चौड़ा बनाए जाने कि प्रस्ताव‌ था। बता दें कि राजनगर एक्सटेंशन में लगभग 65 सोसायटी हैं। यहां डेढ़ लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। साथ ही एलिवेटेड रोड से दिल्ली जाने वाले ज्यादातर वाहन राजनगर एक्सटेंशन से होकर गुजरते हैं। इनमें मुरादनगर, मोदीनगर और मेरठ से आने वाले वाहन भी शामिल हैं। इसकी वजह से सुबह और शाम के समय जाम की स्थिति बनी रहती है।

जाम की स्थिति से निपटने के लिए जीडीए यहां के जोनल प्लान की आउटर रिंग रोड और दूसरे रास्तों को विकसित करने की योजना बना रहा है। कई रास्तों पर निर्माण कार्य शुरू भी किया जा चुका है। इनमें मुख्य रूप से राजनगर एक्सटेंशन के गोल चक्कर से बंधा रोड और सिटी फॉरेस्ट होते हुए 3 किलोमीटर और उससे लगी सात किलोमीटर की आउटर रिंग रोड को 60 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसका सर्वे किया जा चुका है। अगले सप्ताह तक इसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस रास्ते के चौड़ा होने से वाहन चालकों को काफी जाम से राहत मिलेगी। इन सड़कों के चौड़ीकरण के लिए नगरीय अवस्थापना निधि से लगभग 60 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

इसके अलावा एके चिल्ड्रन सोसाइटी के सामने 18 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। अजनारा सोसाइटी वाली सड़क को 45 मीटर चौड़ी जोनल सड़क बनाए जाने की योजना है। इसके अलावा भी कई सड़कों के चौड़ीकरण किया जाना है। इनमें से कुछ सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है। वहीं कुछ सड़कों पर जल्द काम शुरू किया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News