Sarai Kale-IGI Airport Connect: सराय काले से IGI एयरपोर्ट जाना होगा आसान, इन जगहों पर बनेगा कॉरिडोर-टनल, जानें मास्टरप्लान

Sarai Kale Khan-IGI Airport Connectivity: राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने कई परियोजनाओं की सौगात दी है। इसके तहत सराय काले खां से IGI एयरपोर्ट तक नई एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा।

Updated On 2025-06-05 10:41:00 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Sarai Kale Khan to IGI Airport Elevated Corridor: राजधानी दिल्ली में जाम से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से बड़ी सौगात दी गई है। दिल्ली में ट्रैफिक को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने 1.25 लाख करोड़ की लागत वाली कई परियोजनाओं को मंजूरी दी है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक की। बैठक के बाद सीएम रेखा ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की ओर से 24 हजार करोड़ रुपए की लागत से 128 किमी लंबी सड़क परियोजनाओं का निर्माण किया जाएगा। इसका डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) भी तैयार हो गया है। इससे दिल्ली को सीधा फायदा मिलेगा।

इन जगहों पर बनेंगे टनल और एलिवेटेड रोड
दिल्ली में ट्रैफिक को कम करने के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इसके तहत शिवमूर्ति से नेल्सन मंडेला रोड तक करीब 7 किमी लंबी अंडरग्राउंड टनल बनाई जाएगी। इसके अलावा सराय काले खां से IGI एयरपोर्ट तक नए एलिवेटेड कॉरिडोर का भी निर्माण किया जाएगा। इससे आगे फरीदाबाद और गुरुग्राम को भी जोड़ा जा सकता है।

साथ ही दिल्ली से कटरा होते हुए अमृतसर को जोड़ने के लिए हाईवे का निर्माण किया जाएगा। इसे अर्बन एक्टेंशन रोड (UER) से कनेक्ट किया जाएगा। इतना ही नहीं सराय काले खां से IGI एयरपोर्ट तक टनल के निर्माण की फिजिबिलिटी की जांच की जा रही है।

यहां पर बनेगी 20 किमी लंबी सड़क
सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से मुनक नहर के किनारे होते हुए सोनीपत तक रोड का बनाया जाएगा। इसकी लंबाई करीब 20 किमी होगी। इससे दिल्ली और हरियाणा दोनों राज्य के यात्रियों को राहत मिलेगी। सीएम ने बताया कि राजधानी दिल्ली की कई सड़कों को NHAI को सौंप दिया गया है।

इनमें रोहतक रोड, पंजाबी से नांगलोई, आश्रम से बदरपुर और एमजी रोड शामिल हैं। उन्होंने बताया कि NHAI इन सड़कों पर सिग्नल फ्री बनाएगा। इसमें PWD भी मदद करेगा। इसके अलावा NHAI की ओर से RUB (रोड अंडर ब्रिज) और ROB (रोज ओवर ब्रिज) के निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है।

Tags:    

Similar News