Delhi Gauri Shankar Temple: कहीं और जाने की जरूरत नहीं, दिल्ली के सिर्फ एक मंदिर में करें 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन
Delhi Gauri Shankar Temple: दिल्ली का गोरी शंकर मंदिर जहां आप एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं। इस 12 ज्योतिर्लिंग को अलग-अलग राज्यों से शिवलिंग लाकर इस मंदिर में स्थापित किया गया है।
दिल्ली के गोरी शंकर मंदिर में करें 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन।
Delhi Gauri Shankar Temple: अगर आप 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं। लेकिन अलग-अलग वजहों से आप दर्शन करने के लिए नहीं जा पा रहे हैं। तो आज हम आपको राजधानी दिल्ली के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं। इस मंदिर में आप बाबा भोलेनाथ के भी दर्शन कर पाएंगे। आइए जानते हैं कि यह भव्य मंदिर कहां पर स्थित है, जहां पर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पाएंगे।
दिल्ली के इस मंदिर में हैं 12 ज्योतिर्लिंग
यह मंदिर दिल्ली के चांदनी में स्थित है, जो सबसे पुराने मंदिरों में से है। चांदनी चौक के प्रसिद्ध गौरी शंकर में 12 ज्योतिर्लिंगों की स्थापना की गई है, जिससे भक्त एक ही जगह पर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकें। इसकी वजह से यह मंदिर काफी खास है। ऐसी मान्यता है कि अगर कोई इस मंदिर सच्चे दिल से भोलेनाथ के शिवलिंगों के दर्शन करता है, तो उसका सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। मंदिर में स्थापित भोलेनाथ के शिवलिंग देश के अलग-अलग ज्योतिर्लिंग स्थानों से लाए गए हैं।
लाइन में लगकर भोलेनाथ के दर्शन कर सकेंगे
इस मंदिर में गुजरात के सौराष्ट्र में समुद्र तट पर स्थित सोमनाथ शिवलिंग, मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर, आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम के मल्लिकार्जुन, मध्य प्रदेश के खंडवा के ओंकारेश्वर, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के केदारनाथ धाम, महाराष्ट्र के पुणे के भीमाशंकर, उत्तर प्रदेश के वाराणसी काशी के विश्वनाथ, महाराष्ट्र के नासिक के त्र्यंबकेश्वर, झारखंड के देवघर के बैद्यनाथ, गुजरात के वडोदरा के नागेश्वर, तमिलनाडु के रामेश्वरम और महाराष्ट्र के औरंगाबाद के घृष्णेश्वर शिवलिंग को स्थापित किया गया है। यहां पर आप लाइन में में भगवान भोलेनाथ के सभी शिवलिंग के दर्शन कर सकते हैं।
समय और स्थान जानें
आप इन 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने के लिए सुबह 4:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और फिर शाम 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जा सकते हैं। यहां तक पहुंचने के लिए सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन लाल किला है।