दिल्लीवालो के लिए गुड न्यूज: फ्री में मिल रहे पेड़-पौधे, ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर

Delhi Free Tree: दिल्ली सरकार ने फ्री ट्री वेबसाइट शुरू की है, जिसके जरिए आप बिना पैसे दिए अपने घर पर पौधे मंगवा सकते हैं। जानें फ्री पौधे मंगवाने का पूरा प्रोसेस...

Updated On 2025-07-27 10:56:00 IST

दिल्ली में फ्री में मंगवा सकते हैं पौधे।

Delhi Free Tree Scheme: अगर आप पेड़ पौधे लगाने का शौक रखते हैं या फिर अपने घर को पौधों से सजाना चाहते हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। दिल्ली सरकार ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने और हरियाली बढ़ाने के लिए खास पहल शुरू की है। अब दिल्ली के लोगों को अपने गार्डन को सजाने के लिए पौधे लेने के लिए कहीं पर भटकने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही ऑनलाइन पौधे ऑर्डर कर सकते हैं और वो भी बिल्कुल फ्री में। दिल्ली सरकार की ओर से खास स्कीम शुरू की है। इसके तहत फ्री में आपके घर पर पौधे डिलीवर कर दिए जाएंगे। इसके लिए सिर्फ आपको सरकार की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर करना होगा। नीचे पढ़ें पूरा प्रोसेस...

कैसे ऑर्डर करें फ्री पौधे?

दिल्ली सरकार ने फ्री ट्री नाम की एक वेबसाइट शुरू की है, जिससे आप फ्री में पौधे मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले दिल्ली सरकार की वेबसाइट dillifreetree.eforest.delhi.gov.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर आपको साइन अप करना होगा, जिसमें आपको यहां आपको कुछ जरूरी व्यक्तिगत जानकारियां जैसे नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा। इन सभी डिटेल्स की सावधानी से भरें। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। इसके बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर अकाउंट में लॉगिन करें।

लॉगिन करने के बाद आपको पौधों की एक लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें से आप अपनी पसंद के पौधे चुन सकते हैं। पौधे सेलेक्ट करने के बाद आपको नर्सरी चुनने का ऑप्शन मिलेगा। इन्हीं नर्सरियों से आपको पौधे दिए जाएंगे। पौधे और नर्सरी का चयन करने के बाद आपको ऑर्डर सबमिट करना होगा। इसके बाद जल्द ही आपके घर पर तय किए गए नर्सरी के जरिए आपके घर तक पौधे डिलीवर कर दिए जाएंगे।

इन नर्सरियों से मिलेंगे पौधे

बता दें कि दिल्ली में कुल 15 नर्सरी है, जहां से आपको फ्री में पौधे मिल सकते हैं। इनमें अलीपुर, आनंद विहार, अरावली मॉडर्न फॉरेस्ट नर्सरी, आईटीओ, कमला नेहरू रिज, खड़खड़ी जटमल, कोंडली, बिड़ला मंदिर, दिल्ली कैंट की बरार स्क्वायर, हौज रानी, ममूरपुर, पूठ कलां, कुतुबगढ़, रेवला खानपुर और तुगलकाबाद की टॉल सीडलिंग एंड मेडिसनल प्लांट नर्सरी शामिल है।

Tags:    

Similar News