Delhi Firing: निजामुद्दीन मरकज के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग, दुकानदार घायल, हमलावर फरार
Delhi Nizamuddin Firing: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के सामने फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसमें एक दुकानदार घायल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज के बाहर फायरिंग। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Nizamuddin Firing: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप मच गया। निजामुद्दीन मरकज के सामने शुक्रवार की देर रात को मामूली विवाद को लेकर कुछ लोगों ने दुकानदार फुरकान पर गोलियां चला दीं, जिससे वह घायल हो गया। यह घटना रात करीब 11 बजे की है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक, करीब 5 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
दुकानदार फुरकान के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे तुरंत एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दुकान खाली कराने को लेकर विवाद
शुरुआती जांच में पता चला कि दुकान खाली कराने को लेकर विवाद की वजह से फायरिंग हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फुरकान ने अपनी दुकान एक एहसान नाम के शख्स को किराए पर दिया था। करीब 15 दिन पहले फुरकान ने दुकान खाली करवा ली। इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच विवाद चल रहा था। शुक्रवार की रात को फुरकान निजामुद्दीन मरकज के सामने मौजूद था। उसी दौरान एहसान अपने साथियों के साथ वहां पर पहुंचा और फायरिंग शुरू कर दी। इससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और अफरातफरी मच गई।
हमलावरों की तलाश में पुलिस
पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने करीब 5 राउंड फायरिंग की, जिससे आसपास अफरातफरी मच गई। फुरकान को गोली लगने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस की सूचित किया, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी की पहचान भी की जा चुकी है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाश रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि निजामुद्दीन एक संवेदनशील क्षेत्र है। ऐसे में उस इलाके में फायरिंग की घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है।