Karwa Chauth Shopping: दिल्ली के इन बाजारों में मिलता है श्रृंगार का सामान, कम पैसों में करें मनपसंद शॉपिंग

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और करवा चौथ की शॉपिंग करने की सोच रहे हैं, तो परेशान होने की जरुरत नही है। यहां पर ऐसे कई बाजार हैं, जहां पर श्रृंगार का सारा सामान एक ही जगह से और कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Updated On 2025-09-02 08:00:00 IST
करवा चौथ शॉॉपिंग के लिए दिल्ली के फेमस बाजार

Karwa Chauth Shopping: अभी करवा चौथ आने में कुछ समय बाकी है परन्तु समय निकलने में देर नहीं लगती। इस साल करवा चौथ 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा। यह त्योहार पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन विवाहित महिलाएं पूरे दिन भूखे रहकर अपने पति की लम्बी उम्र के लिए कामना करती हैं। शाम को ये महिलाएं सोलह श्रृंगार कर छलनी से चांद और अपने पति को देखकर व चांद को अर्घ देकर ही अपना व्रत खोलती हैं। 

करवा चौथ के लिए महिलाएं काफी समय पहले ही तैयारियां शुरु कर देती हैं। साड़ी, मेकअप का सामान, करवा और सजी हुई थाली जैसी कई चीजें पहले से ही खरीद लेती हैं। इन सब के लिए महिलाएं सोचती हैं कि किस बाजार में जाया जाए, ताकि सारा सामान एक ही जगह पर और कम कीमत में मिल जाए। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर जाकर महिलाएं करवा चौथ का सारा सामान एक साथ ही खरीद सकती हैं। चलिए जानते हैं इन बाजारों के बारे में...

सरोजनी नगर मार्केट


शॉपिंग करने के लिए सरोजनी नगर मार्केट बेस्ट जगह है। यहां पर ट्रेडिशनल कपड़े, ज्वेलरी, मेकअप और फूटवीयर जैसा सभी सामान मिल जाता हैं। अगर आप बजट में सुन्दर और स्टाइलिश कपड़ो की शॉपिंग करना चाहते हैं तो यह मार्केट बेहतर होगा। इसके अलावा यहां पर त्योहारों में कुछ ऐसी दुकानें भी लगाई जाती हैं, जहां से आप करवा और पूजा का दूसरा सामाना भी खरीद सकती हैं। बशर्ते आपको बारगेनिंग करना आना चाहिए। हालांकि इस बाजार में आपको ज्यादा भीड़ देखने को मिल सकती है। इसलिए ये टाइम शॉपिंग करने का सही समय है।

कमला नगर मार्केट


कमला नगर मार्केट दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास स्थित है, जो दिल्ली के युवाओं की पहली पसंद है। इस बाजार में करवा चौथ के लिए ट्रेडिशनल कपड़े, पूजा का सामान, गिफ्ट्स का सारा सामान सही बजट में मिल जाता है। शॉपिंग करने के साथ ही आप घर लौटते समय इस बाजार में मेहंदी लगवा कर जा सकती हैं क्योंकि यहां पर आसानी से मेहंदी लगाने वाले मिल जाते हैं।

लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट


इस मार्केट को सूट-साड़ियों का हब कहा जाता है। लाजपत नगर मार्केट दिल्ली-एनसीआर में अपने एथनिक लुक के लिए काफी फेमस है। यह बाजार दिल्ली के फेमस शॉपिंग स्पॉट्स में से एक है। यहां पर आपको ज्वेलरी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, सिल्क,जॉर्जट, कॉटन की साड़ियां और डिजाइनर सूट्स आसानी से मिल जाते हैं। यहां पर बाकी का सामान भी जैसे पूजा की थाली और पूजा का सामान आसानी से मिल जाता है।

चांदनी चौक बाजार


चांदनी चौक, पुरानी दिल्ली का सबसे फेमस और बड़ा बाजार है। इस बाजार को करवाचौथ का हब कहा जाता है क्योंकि इस बाजार में कपड़े, पारंपरिक गहने, पूजा का सामान, मिठाइयां, करवा चौथ की थाली और छलनी समेत सब कुछ आसानी से मिल जाता है। यहां पर खाने और चाट की काफी फेमस दुकानें हैं, जो बहुत पुराने समय से चली आ रही हैं। ऐसे में आप शॉपिंग के दौरान स्वाद का भी लुत्फ उठा सकती हैं।

INA दिल्ली मार्केट


इस मार्केट को दिल्ली हाट के नाम से भी जाना जाता है। इस बाजार में मनपसंद ज्वेलरी, मेकअप प्रोडक्ट्स, ट्रेडिशनल कपड़े और डिजाइनर कपड़े किफायती दामों और अच्छी क्वालिटी में मिल जाते हैं। INA दिल्ली मार्केट करवा चौथ की स्पेशल मिठाइयों और पूजा के सामान के लिए भी एक बेस्ट जगह है।

Tags:    

Similar News