Delhi Power Cut: 11 जून को दिल्ली के 3 इलाकों में 4 घंटे के लिए गुल रहेगी लाइट, बिजली कंपनियों ने बताई ये वजह

Delhi Electricity Supply Outage: दिल्ली की बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर ने बिजली कटौती को लेकर सूचना दी है कि 11 जून को दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

Updated On 2025-06-11 10:42:00 IST

Delhi Power Cut: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में भारतीय मौसम विभाग ने लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी है। हालांकि दिल्ली के कई इलाकों के लोगों के लिए 11 जून को घरों में रहना मुश्किल होगा क्योंकि बिजली नहीं आएगी। बिजली वितरण कंपनियों ने दिल्ली में कई इलाकों में बिजली कटौती की सूचना देते हुए लिस्ट जारी की है।

बिजली कटौती की वजह

कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि नरेला, पीतमपुरा और किराड़ी इलाके में 11 जून को कई घंटे बिजली नहीं आएगी। बिजली वितरण कंपनी ने इसके पीछे की वजह मेंटेनेंस वर्क और प्रोजेक्ट वर्क बताया है।

दिल्ली के इन इलाकों में होगी बिजली कटौती

  • दिल्ली के नरेला इलाके के ओल्ड जीटी रोड इलाके में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक दो घंटों के लिए मेंटेनेंस वर्क के कारण बिजली कटौती किए जाने की सूचना है।
  • वहीं पीतमपुरा के MIA के ब्लॉक बी और सी में सुबह 7 बजे से दोपहर 11 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती किए जाने की जानकारी दी गई है। इस दौरान मेंटेनेंस का काम किया जाएगा।
  • दिल्ली के किराड़ी इलाके के मदनपुर गांव में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक 4 घंटों के लिए बिजली काटे जाने की जानकारी दी गई है। इस दौरान प्रोजेक्ट वर्क का काम किया जाएगा।

10 जून को इन इलाकों में की गई बिजली कटौती

10 जून को दिल्ली के मोती नगर के पेट्रोल पंप और इसके आसपास के इलाके में बिजली कटौती की गई। वहीं किराड़ी इलाके के जैन नगर और आनंनदपुर धाम में बिजली गुल रही। रोहिणी के सेक्टर-3, सेक्टर-1 और विजय विहार फेज-2 में बत्ती गुल रही। मॉडल टाउन के ब्लॉक-ई में लगभग 8 घंटे बिजली कटौती की गई। वहीं नरेला के बख्तावरपुर और ओल्ड जीटी रोड इलाके में कई घंटों के लिए बिजली कटौती की गई। इस दौरान अलग-अलग इलाकों में 2 से 8 घंटे तक बिजली कटौती की गई। 

Tags:    

Similar News