DTC Bus Fire: दिल्ली के मोरी गेट के पास DTC बस में लगी आग, बीच सकड़ पर हुई धुआं-धुआं
DTC Bus Fire: दिल्ली के मोरी गेट गोल चक्कर के पास एक डीटीसी बस में आग लग गई थी। बस ड्राइवर की सूझबूझ से कोई हताहत नहीं हुआ है। कर्मचारियों की यूनियन ने इस पर गंभीर चिंता जताई है।
DTC Bus Fire: दिल्ली के मोरी गेट गोल चक्कर के पास एक सीएनजी बस में आग लग गई। कहा जा रहा है कि ये बस बवाना सेक्टर-5 डिपो की थी। बस में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। जानकारी के अनुसार, जिस डीटीसी बस में आग लगी थी, वो दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांसिट सिस्टम (डिम्ट्स) के अधीन क्लस्टर योजना के तहत चलती थी।
दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांसिट सिस्टम के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुबह के समय बवाना सेक्टर-5 डिपो की एक सीएनजी बस में अचानक आग लग गई। बस चालक की सूझबूझ से बस को सड़क किनारे रोक दिया गया और सभी 12 सवारियों को बस से उतार दिया गया। इसके कुछ ही मिनटों बाद बस से धुआं उठने लगा और तेज लपटें हो गईं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। बस पूरी तरह जल चुकी थी।
इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लगी। हालांकि अब तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल सका है। कर्मचारियों की यूनियन ने इस पर गंभीर चिंता जताई है। डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के अध्यक्ष ललित चौधरी ने इस बारे में कहा कि बसों में आग लगने की घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं। परिवहन विभाग को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। उन्हें पता लगाना चाहिए कि आखिर बसों में आग लगने का कारण क्या है? साथ ही यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले ही दिल्ली में डीटीसी की एक इलेक्ट्रिक बस में मजनू का टीला के पास आग लग गई थी। बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। इस दौरान भी कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। बसों में लग रही आग की घटनाओं इन ने दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।