Cyber Crime: दिल्ली में साइबर ठगी पर लगेगी लगाम...शिकायत करते ही दर्ज होगी e-FIR

Cyber Crime: दिल्ली में पुलिस ने अब साइबर ठगों पर नकेल कसने और पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए एक नया रास्ता अपनाया है। अब दिल्ली में साइबर क्राइम की शिकायत ई FIR के रूप में दर्ज होंगी।

Updated On 2025-10-31 16:45:00 IST

दिल्ली पुलिस ने साइबर फ्रॉड के खिलाफ कार्रवाई की है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Cyber Crime: राजधानी दिल्ली में अब साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस ने साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक सुपरफास्ट सिस्टम लॉन्च किया है। अब अगर कोई आपसे 1 लाख रुपये से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी करता है, आपके शिकायत करने के तुरंत बाद ही ई-एफआईआर दर्ज हो जाएगी। इस तरीके से दिल्ली में साइबर क्राइम से पीड़ित लोगों को राहत मिलेगी। इससे राजधानी में साइबर क्राइम की शिकायतें तेजी से एफआईआर में तब्दील होंगी।

इससे पहले दिल्ली में सिर्फ साइबर क्राइम के 70-80 की ही एफआईआर दर्ज हो पाती थी। अब उम्मीद है कि यह आंकड़ा सीधे 700 के आसपास पहुंच जाएगा। मई के महीने में केंद्र सरकार ने कहा था कि 10 लाख रुपये की ज्यादा के फ्रॉड की शिकायत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर आने जीरो-एफआईआर दर्ज की जाएगी। हालांकि इस नियम से छोटे-मोटे केस अटके रह जाते थे।

कैसे करें शिकायत?

  • 1 नवंबर से यह सिस्टम फोन में शुरू हो जाएगा।
  • इसकी शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।
  • शिकायत को साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज करें।
  • इसके लिए आप दिल्ली के किसी भी पुलिस स्टेशन में जाकर नए इंटीग्रेटेड हेल्प डेस्क की मदद ले सकते हैं।

1 लाख से ज्यादा की ठगी पर तुरंत एफआईआर

क्राइम ब्रांच के स्पेशल कमिश्नर देवेश चंद्र श्रीवास्तव के अनुसार, जिससे एक लाख से ज्यादा की धनराशि साइबरों ठगों  द्वारा लूटी गई हो। वे लोग 1930 पर कॉल करें या फिर किसी थाने में शिकायत करें। यह शिकायत जैसे ही पोर्टल पर दर्ज होगी, वो एफआईआर में बदल जाएगी। इसके बाद यह दिल्ली के 15 साइबर पुलिस स्टेशन, क्राइम ब्रांच, आईएफएससी तक पहुंच जाएगी।

आईएफएससी के जॉइंट सीपी रजनेश गुप्ता के अनुसार, हर दिन लगभग 300 शिकायतें साइबर क्राइम की आती हैं। वहीं, 1930 पर 3,000 कॉल रोजाना आते हैं, लेकिन इन सब में सिर्फ 2 फीसदी शिकायतें ही एफआईआर बन पाती हैं। अब एक लाख रुपए से ऊपर की ठगी में ऑटो ई एफआईआर होगी। इसके अलावा छोटे केस CFCFRMS पोर्टल में दर्ज होंगे।

कम दर्ज हो पाते हैं मामले?

बता दें कि दिल्ली में हर दिन साइबर ठगी के मामले आते रहते हैं, लेकिन सिर्फ कुछ ही मामले थाने में दर्ज होते हैं। एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में दिल्ली के अंदर सिर्फ 407 मामले दर्ज हुए। वहीं, 2022 में साइबर ठगी के कुल 685 मामले दर्ज हुए थे, जबकि असल में ऐसे मामलों की संख्या काफी अधिक है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News