DEVI Buses: हरी के बाद दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी नारंगी बस, 105 नई देवी बसों को सीएम ने दिखाई हरी झंडी
DEVI Buses: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 105 नई नारंगी बसों को हरी झंडी दिखाई है। इस दौरान उन्होंने इन बसों की खासियत बताई। साथ ही पूर्व सरकार पर भी हमलावर हुईं।
डीटीसी की नारंगी बसें।
DEVI Buses: दिल्ली की सड़कों पर हरे रंग की देवी बसें चलाई जा रही हैं। वहीं अब दिल्ली की सड़कों पर नारंगी रंग की बसें भी चल चुकी हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को 105 नारंगी रंग की नई देवी बसों को हरी झंडी दिखाई। साथ ही नरेला में नवनिर्मित सेक्टर A9 डिपो का भी उद्घाटन किया।
इस दौरान सीएम ने कहा कि ये बस डिपो मात्र 90 दिनों में बनकर तैयार हो गया, जो दिल्ली सरकार का दिल्ली के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने की प्रतिबद्धता को दिखाता है। इस दौरान सीएम पूर्व आम आदमी पार्टी सरकार पर भी हमलावर नजर आईं।
आप पर हमलावर हुईं सीएम
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व सरकार पर आरोप लगाया कि आप सरकार ने दिल्ली परिवहन निगम (DTC) को घाटे में धकेला और भ्रष्ट प्रणाली को बढ़ावा दिया है। बसें दिल्ली की जीवन रेखा है लेकिन पिछली सरकार ने दिल्ली में बसें कम कर दीं। रूट काट दिए और भ्रष्टाचार फैलाया।
डीटीसी में 65,000 करोड़ का घोटाला
सीएम ने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सीएजी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पिछली सरकार ने डीटीसी को 65,000 करोड़ रुपए के घाटे में धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा योजना भी भ्रष्टाचार से ग्रसित थी। बसों में लगे पैनिक बटन सिर्फ दिखावे के लिए होते थे।
नई बसों में मिलेंगी ये सुविधाएं
सीएम ने नई नौ मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बसों की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। सीएम ने कहा कि नई बसों में एयर कंडीशनिंग, पैनिक बटन और रियल-टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है। हमने कागज की टिकट हटाकर कार्ड का इस्तेमाल शुरू किया, तो आम आदमी पार्टी ने झूठ फैलाया कि महिलाओं को अब दिल्ली की बसों में फ्री यात्रा नहीं मिलेगी। हालांकि दिल्ली सरकार का ये कदम भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उठाया गया।