Delhi Bags Market: दिल्ली के इन बाजारों से खरीदें डिजाइनर बैग, कम कीमत और ब्रांडेड पर्स

दिल्ली में सस्ते और फैशनेबल बैग खरीदने के लिए नबी करीम मार्केट बेस्ट जगह है। यहां पर हर तरह के बैग और गुच्ची जैसी बड़ी ब्रांड की फर्स्ट कॉपी आसानी से मिल जाती हैं।

Updated On 2025-09-16 07:00:00 IST

दिल्ली की सस्ती और फेमस बैग मार्केट

Delhi Cheapest Market: दिल्ली में एक नहीं अनेक मार्केट मौजूद हैं, जो अलग-अलग सामान के लिए फेमस हैं। हर बाजार किसी ना किसी चीज के लिए जाने जाते हैं। देश की राजधानी दिल्ली में कपड़े, बैग, चप्पल, मेकअप और अन्य सामान के लिए कई फेमस मार्केट हैं। यहां पर लोग खरीदारी करने के लिए दूर-दूर से आते हैं। आज हम अपनी खबर में बैग के उस बाजार के बारे में बताएंगे, जहां अच्छे बैग कम कीमत में मिलते हैं।

ये फैशन का दौर है। हर कोई अच्छे ब्रांड के बैग रखना पसंद करता है। ऐसे में अच्छे ब्रांड के बैग रखने में रेट की दिक्कत सामने आती है। लोग सोचते हैं कि सस्ते बैग कहां से खरीदे जाएं। जिनकी कीमत तो उचित हो लेकिन देखने में फैशनेबल भी लगे। ऐसे में आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि ये खबर आपके लिए है। यदि आपने बैग खरीदने का मन बना लिया है तो हम दिल्ली के उस बाजार का नाम बताने जा रहे हैं। जहां जाकर आप कम कीमत में सस्ते बैग खरीद सकते हैं और बैग भी फैशनेबल मिलेंगे। चलिए जानते हैं इन मार्केटों के नाम...

दिल्ली की इस मार्केट में मिलते हैं सस्ते बैग

नबी करीम मार्केट दिल्ली में बैग की खरीदारी के लिए जानी जाती है। ज्यादातर लोग इसके बारे में कम ही जानते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें, यह मार्केट सदर बाजार और पहाड़गंज के दोनों हिस्सों में बंटी है जो नबी करीम नाम से फेमस है। यहां पर आपको कम कीमत में बैग आसानी से मिल जाते हैं। यह मार्केट भारत ही नहीं बल्कि एशिया में फैशनेबल और सस्ते बैग के लिए फेमस है। इसका नाम भारत की सबसे बड़ी बैग मार्केट्स में पहले नंबर पर आता है। इसके बाद दूसरे स्थान पर मुंबई की बैग मार्केट का नाम आता है।

मिलते हैं अनेक वैरायटी के बैग

नबी करीम मार्केट बाजार में अनेकों तरह के बैग उपलब्ध है। इस मार्केट में आपको काफी सस्ते और ट्रेंडी बैग मिल जाएंगे। यदि आप बैग थोक के भाव में खरीदना चाहते हैं, तो ये रेट और भी सस्ते हो जाएंगे। यहां ऐसी पुरानी दुकानें हैं, जो सालों से पोटली बैग, स्लिंग बैग, टोट बैग, शोल्डर बैग, हैंडहेल्ड बैग, क्लच बैग, हैंडबैग, बैकपैक बैग, लेदर बैग समेत सूटकेस बेचती हैं। इतना ही नहीं यहां पर ब्राइडल और पार्टी बैगों की खूब सारी वैरायटी आसानी से मिल जाती हैं।

मिलते हैं इतने सस्ते बैग

नबी मार्केट में वैसे तो बैग्स थोक के भाव में ज्यादा बेचे जाते हैं, मगर आप जरूरत के हिसाब से सिंगल बैग भी खरीद सकते हैं। यदि कीमत की बात की जाए तो यहां पर बैग की कीमत 50 रुपए से शुरू हो जाती है और हजारों तक जाती है। इतना ही नहीं यहां पर आपको लग्जरी हैंडबैग जैसे कि लुई वुइटन, गुच्ची, हर्मीस, यवेस सेंट लॉरेंट, गेस, डा मिलानो, हाई डिजाइन, फॉसिल और एल्डो, शेनेल के बैग्स की फर्स्ट कॉपी आसानी से मिल जाती है।

इस तरह जाएं नबी करीम मार्केट

नबी करीम मार्केट नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के करीब स्थित है। मेट्रो स्टेशन से नीचे उतर कर आपको सबसे पहले रिक्शा लेकर सदर बाजार पहुंचना होगा। इसके बाद थोड़ा पैदल चलकर आप नबी करीम मार्केट पहुंच जाएंगे।

Tags:    

Similar News