Chaitanyananda Case: दिल्ली के 'डर्टी बाबा' की लेडी गैंग गिरफ्तार, पूछताछ में उगले कई राज

Chaitanyananda Saraswati Case: दिल्ली पुलिस ने 'डर्टी बाबा' चैतन्यानंद की 3 महिला सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों पर बाबा की अश्लील करतूत में साथ देने का आरोप है। तीनों ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं।

Updated On 2025-10-03 16:58:00 IST

दिल्ली के 'डर्टी बाबा' की लेडी गैंग गिरफ्तार। 

Chaitanyananda Saraswati Case: दिल्ली पुलिस ने छेड़ाछाड़ के मामले में गिरफ्तार आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ जांच तेज कर दी है। पुलिस ने आरोपी बाबा की लेडी गैंग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गईं महिलाएं वसंत कुंज स्थित मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में अलग-अलग पदों पर कार्यरत थीं। उसी संस्थान में आरोपी चैतन्यानंद अध्यक्ष के पद पर नियुक्त था। पुलिस ने आरोपी की तीनों महिला सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

इनकी पहचान श्वेता शर्मा (एसोसिएट डीन), भावना कपिल (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और काजल (सीनियर फैकल्टी) के रूप में की गई है। ये तीनों सगी बहनें हैं और 'डर्टी बाबा' की गंदी करतूत में मदद करती थीं। आरोप है कि ये तीनों महिलाएं आरोपी बाबा के कहने पर छात्राओं को धमकातीं थी। इन तीनों पर अपराध के लिए उकसाने, धमकाने और सबूत नष्ट करने के आरोप लगे हैं। पुलिस का कहना है कि तीनों महिला आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

छात्राओं पर बनाती थीं दबाव

दिल्ली पुलिस के अनुसार, पूछताछ में महिला आरोपियों ने बताया कि वे बाबा चैतन्यानंद के आदेशों का पालन करती थीं। वे तीनों छात्राओं पर अनुशासन और समय की पाबंदी के बहाने दबाव बनाती थीं। इसके अलावा वे पीड़िताओं को धमकियां भी देती थीं। ये तीनों आरोपी छात्राओं पर दबाव बनाकर उनके फोन से अश्लील मैसेज को डिलीट करने का दबाव बनाती थीं।

अल्मोड़ा से आरोपी के खिलाफ मिले सबूत

'डर्टी बाबा' चैतन्यानंद के खिलाफ जांच करते हुए दिल्ली पुलिस की टीम अल्मोड़ा के गेस्ट हाउस में पहुंची, जहां पर बाबा चैतन्यानंद छात्राओं के साथ ठहरा था। वहां पर लोगों से पूछताछ में पता चला कि छात्राओं के साथ अनुचित गतिविधियां हुई थीं। इसके अलावा जांच में भी पता चला कि आरोपी बाबा छात्राओं की योग की तस्वीरों पर गलत टिप्पणियां करता था। ये तस्वीरें मैसेजिंग ऐप पर बने 'योग ग्रुप' पर शेयर की जाती थीं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अगस्त में बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ 17 छात्राओं ने छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन उससे पहले आरोपी बाबा फरार हो गया था। कई दिनों तक तलाशी के बाद 28 सितंबर को पुलिस ने चैतन्यानंद को आगरा के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है।

इसके बाद पुलिस आरोपी को दिल्ली लेकर आई और कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है। अभी तक इस मामले में कई बड़े खुलासे हो चुके हैं। फिलहाल जांच जारी है।

Tags:    

Similar News