दिल्ली सरकार का मेगा प्लान: मुंबई, सिंगापुर और लंदन जैसे बनेंगे बस स्टॉप, सेटअप किए जाएंगे बस क्यू शेल्टर
Delhi Government: दिल्ली सरकार ने दिल्ली के बस स्टॉप्स को आधुनिक बनाने के लिए कवायद तेज कर दी है। अब दिल्ली के बस स्टॉप्स नवी मुंबई, बेंगलुरू, सिंगापुर और लंदन जैसे अंतरराष्ट्रीय शहरों में मौजूदा बस स्टॉप्स की तर्ज पर बनाए जाएंगे।
दिल्ली बस स्टॉप।
Delhi Government: देश की राजधानी दिल्ली में जल्द ही एडवांस्ड और आधुनिक बस स्टॉप बनने वाले हैं। इस बात की जानकारी दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि नवी मुंबई, बेंगलुरू, सिंगापुर और लंदन जैसे अंतरराष्ट्रीय शहरों में मौजूदा मॉडलों की अच्छी तरह से स्टडी की जा रही है। इसके बाद शहर में नए बस क्यू शेल्टर सेटअप किए जाएंगे।
इस बारे में DTC के अधिकारियों ने कहा कि परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने रिव्यू मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर के बस स्टॉप्स को आधुनिक और वर्ल्ड क्लास बनाया जाए और इस काम में तेजी लाई जाए।
दिल्ली में बनाए जाएंगे एडवांस्ड बस स्टॉप
सूत्रों के अनुसार, जल्द दिल्ली में कुछ सबसे आधुनिक और एडवांस्ड बस स्टॉप बनाए जाएंगे। इनमें एलईडी लाइट्स और यात्रियों की आसान पहुंच के लिए बसों के रूट और नंबर दिखाने वाले डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय शहरों में मौजूद बस सटॉप्स के स्ट्रक्चर, डिजाइन और कॉस्ट एनालिसिस की स्टडी की जा रही है। वहीं परिवहन विभाग की तरफ से सिफारिश की गई है कि बस स्टॉप्स के निर्माण के लिए स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया जाए।
ओपेन कॉम्पटीशन के तहत किया जाएगा डिजायन का चयन
कहा जा रहा है कि ओपेन कॉम्पटीशन के तहत सबसे अच्छे डिजायन का चयन किया जाएगा। इसके बाद बस स्टॉप्स का निर्माण और मेंटेनेंस के साथ इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा। जानकारी के अनुसार, पूरी दिल्ली में 4,627 बस स्टॉप्स बनाए जाने हैं। इनमें से 2021 बस स्टॉप पहले से चालू हैं। 1397 नए बस स्टॉप्स प्रस्तावित हैं। भविष्य में जिन जगहों पर बस स्टॉप बनाए जाएंगे, उसेक लिए 1459 अतिरिक्त स्थानों की पहचान की गई है।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही दिल्ली सरकार
दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि दिल्ली सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने योजना बनाई है कि दिल्ली के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने बस स्टॉप्स को एडवांस और मॉडर्न बस स्टॉप्स से बदला जाएगा।