General Bipin Rawat: जनरल बिपिन रावत के नाम से जानी जाएगी दिल्ली की ये सड़क, MCD मीटिंग में फैसला

General Bipin Rawat: एमसीडी ने घोषणा की है कि दिल्ली में एक सड़क का नाम पूर्व चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा। इस मार्ग का नाम 'शहीद जनरल बिपिन रावत' रखा जाएगा।

Updated On 2025-10-15 17:34:00 IST

पूर्व चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत।

General Bipin Rawat: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने मंगलवार को सदन की बैठक में एक अहम प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव में कहा गया कि सेना के पूर्व चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के नाम पर बुराड़ी गांव की मुख्य सड़क का नाम रखा जाएगा। एमसीडी के अनुसार, उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी गांव की 25 फुट लंबी सड़क का नाम 'शहीद जनरल बिपिन रावत मार्ग' रखा जाएगा। बता दें कि साल 2021 में जनरल बिपिन रावत तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि एमसीडी सदन में प्रस्ताव पारित होने के बाद नगर आयुक्त द्वारा आदेश पारित किए जाने के बाद नाम बदलने का कार्य प्रभावी हो जाएगा। इस प्रस्ताव को लेकर बुराड़ी गांव के पार्षद अनिल कुमार त्यागी ने कहा कि दिवंगत जनरल रावत के नाम पर सड़क का नाम रखने का फैसला देशभक्ति की राष्ट्रीय भावना को दर्शाता है।

इन सड़कों का भी हुआ नामकरण

बुराड़ी गांव की मुख्य सड़क के अलावा गांव के चार अन्य मार्गों का भी नामकरण किया गया है। इसमें एक सड़क का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर 'भगवान महर्षि वाल्मीकि मार्ग' रखा गया है। इसके अलावा एमसीडी की बैठक में अन्य कई प्रस्ताव पास किए गए हैं। इनमें फेस्टिव सीजन से पहले एमसीडी के सभी वार्ड में 50 नई एलईडी स्ट्रीट लाइट्स लगाने का प्रस्ताव भी शामिल है।

इसके अलावा राजधानी में साफ-सफाई और सड़कों की मरम्मत कराने के लिए फंड भी जारी किया गया है। मेयर राजा इकबाल सिंह ने बताया कि एमसीडी क्षेत्रों में साफ-सफाई और मरम्मत कार्यों के लिए 12.5 करोड़ रुपये का आवंटित किए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि त्योहारों से पहले इन सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाए। इस फंडिंग को इस उद्देश्य के साथ किया गया ताकि त्योहारों से पहले स्वच्छता मानकों को बेहतर किया जा सके। वहीं इससे मरम्मत की गतिविधियों में तेजी लाने में भी मदद मिलेगी।

कौन थे जनरल बिपिन रावत?

8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। इस दुर्घटना में पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत शहीद हो गए थे। इसके अलावा जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत सहित कुल 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। जनरल बिपिन रावत सशस्त्र बलों में 4 सितारा जनरल थे। उन्होंने साल 2020 में देश के पहले देश के पहले सीडीएस के रूप में पदभार संभाला था।

कैसे हुआ था हादसा?

जनवरी 2022 में तीनों सेनाओं की 'ट्राई सर्विसेज कोर्ट ऑफ इंक्यावरी' की रिपोर्ट में कहा गया था कि यह दुर्घटना पायलट की चूक की वजह से हुई थी। जांच में सामने आय़ा कि इस हादसे में किसी तरह का कोई भी टेक्निकल फॉल्ट साजिश या फिर कोई लपरवाही नहीं थी। अचानक मौसम बदल जाने और बादलों के आ जाने की वजह से पायलट की गलती से हेलीकॉप्टर पहाड़ियों से टकरा गया था। इसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ था।

Tags:    

Similar News