Delhi Bulldozer Action: कालकाजी के भूमिहीन कैंप में चला बुलडोजर, तोड़ी जा रही 1200 झुग्गियां, मौके पर फोर्स तैनात

Delhi Bulldozer Action: दिल्ली के कालकाजी में भूमिहीन कैंप में सुबह से ही तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू हो गई है। DDA की ओर से यहां पर 1,200 झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है।

Updated On 2025-06-11 12:06:00 IST

कालकाजी के भूमिहीन कैंप में चला बुलडोजर

Delhi Bulldozer Action: दिल्ली में एक बार फिर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है। कालकाजी के भूमिहीन कैंप में बुधवार सुबह से ही तोड़फोड़ हो रही है। यह कार्रवाई दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) की ओर से की जा रही है, जिसमें 1,200 झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किए गए हैं, जिससे विरोध को रोका जा सके। बुलडोजर एक्शन के दौरान वहां पर दिल्ली पुलिस के साथ पैरामिलिट्री जवान भी मौजूद हैं।

बता दें कि हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने मंजूरी दी थी कि DDA कालकाजी के भूमिहीन कैंप में डिमोलिशन का कार्रवाई कर सकता है। इसके बाद DDA ने भूमिहीन कैंप के निवासियों को नोटिस जारी कर 10 जून तक झुग्गियां खाली करने को कहा था।

नोटिस की डेडलाइन खत्म होने के बाद एक्शन
कालकाजी में भूमिहीन कैंप पर तोड़फोड़ की कार्रवाई रोकने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी। इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोग अपना कब्जा बनाए रखने का दावा नहीं कर सकते हैं, जब तक उनके पुनर्वास के दावों का समाधान नहीं हो जाता है।

इस फैसले के बाद कोर्ट ने DDA को मंजूरी दी थी कि वह अपनी ओर से डिमोलिशन का कार्रवाई कर सकता है। हालांकि यहां के कई परिवारों को फ्लैट भी आवंटित किए जा चुके हैं। इसके बावजूद 1,200 से ज्यादा झुग्गियां बनी हुई थीं। इसके चलते DDA की ओर से बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है।

बुलडोजर एक्शन पर सियासत जारी
वहीं, दूसरी ओर बुलडोजर एक्शन को लेकर आम आदमी पार्टी दिल्ली की बीजेपी सरकार पर हमलावर है। AAP की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है, जबकि सरकार का कहना है कि डिमोलिशन की कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर की जा रही है। साथ ही जिन लोगों के अवैध मकान तोड़े जा रहे हैं, उन्हें फ्लैट भी आवंटित किए गए हैं।

बता दें कि बीते मंगलवार को नेता विपक्ष आतिशी भूमिहीन कैंप के निवासियों से मिलने के लिए पहुंची थी। वहां पर विरोध को बढ़ता हुआ देखकर दिल्ली पुलिस ने आतिशी को डिटेन कर लिया था, हालांकि कुछ समय बाद उन्हें छोड़ दिया गया था।

Tags:    

Similar News