दिल्ली में बारिश का कहर: हरिनगर में दीवार गिरने से बड़ा हादसा, 8 लोगों ने गंवाई जान
Delhi Wall Collapsed: दिल्ली के हरिनगर में भारी बारिश की वजह से दीवा कई लोग मलबे में दब गए। इनमें से 8 लोगों की मौत हो गई है।
By : उषा परेवा
Updated On 2025-08-09 19:03:00 IST
दिल्ली में बारिश की वजह से इमारत गिरने से 8 लोगों की मौत।
Delhi Wall Collapsed: दिल्ली में शनिवार सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम और जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ भारी बारिश से दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के हरिनगर जैतपुर इलाके में एक मकान की दीवार गिर गई, जिसके कारण 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 लड़कियां शामिल हैं। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। शुरुआत में मिली सूचना के मुताबिक, 8 लोग मलबे में दबने से गंभीर रूप से घायल हुए थे। इनमें से सभी लोगों की मौत हो गई।