दिल्ली में बारिश का कहर: हरिनगर में दीवार गिरने से बड़ा हादसा, 8 लोगों ने गंवाई जान

Delhi Wall Collapsed: दिल्ली के हरिनगर में भारी बारिश की वजह से दीवा कई लोग मलबे में दब गए। इनमें से 8 लोगों की मौत हो गई है।

Updated On 2025-08-09 19:03:00 IST

दिल्ली में बारिश की वजह से इमारत गिरने से 8 लोगों की मौत।

Delhi Wall Collapsed: दिल्ली में शनिवार सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम और जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ भारी बारिश से दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के हरिनगर जैतपुर इलाके में एक मकान की दीवार गिर गई, जिसके कारण 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 लड़कियां शामिल हैं। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। शुरुआत में मिली सूचना के मुताबिक, 8 लोग मलबे में दबने से गंभीर रूप से घायल हुए थे। इनमें से सभी लोगों की मौत हो गई।

DCP ने क्या कहा ?
एडिशनल DCP दक्षिण-पूर्वी ऐश्वर्या शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'यहां एक पुराना मंदिर है और उसके बगल में पुरानी झुग्गियां हैं, जहां कबाड़ी रहते हैं। रात भर हुई भारी बारिश के कारण दीवार गिर गई। 8 लोग फंस गए थे, जिन्हें बचाकर अस्पताल ले जाया गया। उनका इलाज चल रहा है। हमें नहीं पता कि कितने लोग मरे हैं, लेकिन हमारे अनुसार, 3-4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जो शायद बच न पाएं। हमने अब इन झुग्गियों को खाली करा दिया है ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।'

दिल्ली के इन इलाको में रहा जलभराव

दिल्ली में आज शनिवार को भारी बारिश की वजह से कईं इलाकों में जलभराव की समस्या को देखा गया है। कई इलाकों से ट्रैफिक और जलभराव की खबरें सामने आई हैं। भारी बारिश की वजह से एयरपोर्ट से धौला कुआं जाने वाले रास्ते पर जलभराव की वजह से लोगों को काफी समस्या हुई है। इसके अलावा सी.पी सर्कल और मोती बाग मेट्रो स्टेशन पर भी लोगों को जलभराव और ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ा है।

Tags:    

Similar News