Delhi Bomb Threat: दिल्ली की 4 अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी, 2 CRPF स्कूल को भी मिला कॉल

Delhi Bomb Threat: मंगलवार को दिल्ली के 4 जिला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके अलावा 2 सीआरपीएफ स्कूल को भी बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं।

Updated On 2025-11-18 12:39:00 IST

दिल्ली की 4 अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी।

Delhi Courts Bomb Threat: राजधानी दिल्ली के साकेत जिला कोर्ट और पटियाला हाउस न्यायालय समेत 4 जिला अदालत परिसरों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। धमकी मिलने के तुरंत बाद इन सभी अदालतों के परिसर को खाली करा लिया गया। दिल्ली पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीमें मौके पर जांच पर पहुंचकर जांच कर रही हैं। अदालतों के अलावा द्वारका और प्रशांत विहार स्थित 2 सीआरपीएफ स्कूलों को भी बम की धमकी वाले कॉल आए हैं। एहतियात के तौर पर स्कूलों को खाली कराया गया है।

इन अदालतों को मिली धमकी

दिल्ली के 4 जिला अदालतों को मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। इनमें साकेत कोर्ट, द्वारका कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट और रोहिणी कोर्ट शामिल हैं। बम की धमकी मिलने के तुरंत बाद एहतियात के तौर पर चारों अदालतों के परिसर को पूरी तरह खाली कराया गया। सूचना मिलते ही बम डिस्पोजल स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया। इन सभी अदालत के परिसरों में गहनता से जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने सभी प्रभावित स्थानों पर जांच तेज कर दी है और सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

नई दिल्ली बार एसोसिएशन ने दी जानकारी

नई दिल्ली बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, एडवोकेट नवनीत पंवार ने बताया कि साकेत और पटियाला हाउस समेत कई अदालतों के जिला जजों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। सुरक्षा एजेंसियों ने एक अभ्यास किया है। मौके पर एक बम निरोधक दस्ता भी मौजूद है। अदालत की पूरी तरह से जांच कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि लाल किला विस्फोट मामले और अभियुक्तों की पेशी के कारण पिछले 2-3 दिनों से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और सभी सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सक्रिय हैं। इस धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है, लेकिन अदालती कामकाज में कोई बाधा नहीं डाली जा रही है। इसे रोका नहीं गया है। अदालती कामकाज सामान्य रूप से चल रहा है।

स्कूलों को मिली धमकी अफवाह घोषित

दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रशांत विहार और द्वारका में स्थित सीआरपीएफ स्कूलों को बम की धमकी दी गई है। मंगलवार सुबह 9 बजे बम की धमकी वाली कॉल आई। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमने दोनों स्कूलों की गहनता से जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद इस धमकी को अफवाह घोषित कर दिया गया है।

लोगों में दहशत का माहौल

बता दें कि 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास एक कार में भयानक विस्फोट हुआ था। इस धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई। ऐसे मामले की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को सौंपी गई है। जांच में पता चला कि यह आत्मघाती हमला था। इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। इस मामले की जांच अभी भी जारी है। ऐसे में इस बीच अदालतों और स्कूलों को बम की धमकी मिलने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। हालांकि इससे पहले कई बार स्कूलों को बम की धमकी मिल चुकी है, लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News