Dhaula Kuan: लोगों ने मदद के लिए कहा, लेकिन...दिल्ली BMW दुर्घटना केस में नया खुलासा
Delhi BMW Accident Case: दिल्ली के BMW सड़क दुर्घटना केस में आरोपी गगनप्रीत से जुड़ा नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने इसे लेकर कोर्ट में जानकारी दी है।
दिल्ली धौला कुआं सड़क हादसा।
Delhi BMW Accident Case: दिल्ली में 14 सितंबर को BMW कार की टक्कर से वित्त मंत्रालय के सीनियर अधिकारी नवजोत सिंह की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी गगनप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस ने कोर्ट में खुलासा करते हुए बताया है कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोपी के सामने नवजोत सिंह को अस्पताल पहुंचाने में मदद करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन आरोपी गगनप्रीत ने मदद से मना कर दिया था। मृतक नवजोत के परिजनों ने आरोप लगाया था कि नवजोत को जानबूझकर दूर के अस्पताल ले जाया गया है, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है।
मामले की सुनवाई पटियाला हाउस कोर्ट में हो रही है। सुनवाई के दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकित गर्क की अदालत के सामने दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान वहां मौजूद लोग तो नवजोत को अस्पताल ले जाने में गगनप्रीत की मदद करना चाहते थे, लेकिन उसने मदद लेने से मना कर दिया। पुलिस ने कोर्ट में यह भी कहा कि उनके पास इस दावे का एक गवाह भी है।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील ने कहा कि यह एक्सीडेंट दिल्ली के कैंट मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड पर हुआ था। गगनप्रीत नवजोत को लेकर GTB नगर की न्यूलाइफ अस्पताल लेकर गई थी। वकील का कहना है कि गगनप्रीत जिस अस्पताल में नवजोत को लेकर गईं, वो घटनास्थल से 18 किलोमीटर दूर है। वकील का कहना है कि गगनप्रीत खुद को बचाने के लिए नवजोत को लेकर इतनी दूर अपने रिश्तेदार के अस्पताल में गई, अगर वो चाहती तो आसपास कई अस्पताल थे, वहां भी नवजोत को ले जाया जा सकता था।
गगनप्रीत के वकील ने क्या कहा?
इस मामले पर गगनप्रीत के वकील ने कहा कि गगनप्रीत की कार और नवजोत की बाइक में सीधी टक्कर नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि गगनप्रीत की कार और नवजोत की बाइक एक साथ सड़क पर चल रही थीं। उस दौरान गगनप्रीत की कार डिवाइडर से टकरा गई थी, जो नवजोत की बाइक से लग गई। कार और बाइक के बीच टक्कर के बाद बाइक बस की चपेट में आ गई थी, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई थी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।