Delhi bawana road accident: दिल्ली में दर्दनाक सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, एक घायल

Delhi News: दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में दिल दहलाने वाले एक सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

By :  sapnalata
Updated On 2025-06-15 18:53:00 IST

दिल्ली में हुआ सड़क हादसा। 

Delhi Bawana Road Accident: उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। यह हादसा बवाना के सेक्टर-3 वाले रोड पर हुआ। इसमें एक तेज रफ्तार टाटा चैंपियन टेंपो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार थे। हादसे में मारे गए तीन युवकों की पहचान हो चुकी है पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

पुलिस ने की मृतकों और घायलों की पहचान

दिल्ली पुलिस ने युवकों की पहचान विजय, रमाकांत और नंदू के रूप में की है। यह तीनों युवक बवाना की ही एक कंपनी में काम करते थे। हादसे में घायल होने वाले युवक की पहचान 19 वर्षीय राजाराम नमलेश के रूप में हुई है, जो गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि प्राथमिक इलाज के बाद उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

अस्पताल पहुंचने ने पहले ही तीनों युवकों की मौत

जानकारी के अनुसार, चार युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवकों को तुरंत नजदीकी महर्षि वाल्मीकि अस्पताल लेकर गए। अस्पताल पहुंचने से पहले ही तीन घायल युवकों की मौत हो चुकी थी।

आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

दिल्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार टाटा चैंपियन टेंप के ड्राइवर की तलाश में जुटी है। इस हादसे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News