E-Arrival Card: दिल्ली में विदेशी यात्रियों की एंट्री होगी आसान, IGI एयरपोर्ट पर शुरू हो रही खास सुविधा
E-Arrival Card: दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेशी यात्रियों के लिए खास सुविधा शुरू होने जा रही है। इससे विदेशी यात्रियों को एयरपोर्ट पर कागजी झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। जानें क्या है ये खास सुविधा...
दिल्ली एयरपोर्ट पर 1 अक्टूबर से शुरू होगी ई-अराइवल कार्ड की सुविधा।
E-Arrival Card: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक अक्टूबर से विदेशी यात्रियों के लिए ई-अराइवल कार्ड सुविधा शुरू हो जाएगी। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने इसकी घोषणा की है। यह सुविधा ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन की मदद से शुरू की जा रही है, जो भारत सरकार डिजिटल इंडिया मिशन का महत्वपूर्ण कदम है। इस सुविधा का मकसद है कि विदेशी यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देना।
ई-अराइवल कार्ड की सुविधा शुरू होने से विदेशी यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर पेपर वर्क की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही उन्हें लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। ई-अराइवल कार्ड एक ऐसा सिस्टम है, जो विदेशी यात्रियों को मैनुअल पेपर-आधारित कार्ड की बजाय अपने आगमन की जानकारी ऑनलाइन भरने की इजाजत देता है।
क्या है ई-अराइवल कार्ड?
एक अक्टूबर से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पेपरलेस कार्ड अराइवल कार्ड की सुविधा शुरू हो जाएगी। दिल्ली एयरपोर्ट पर अराइवल का पूरा इमिग्रेशन प्रोसेस पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगा। इस सुविधा के शुरू होने से विदेशी यात्री बेहद आसान और सेफ प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी अराइवल डिटेल्स ऑनलाइन ही भर सकेंगे। इससे उन्हें कागजी तामझाम से छुटकारा मिल जाएगा।
इसके साथ ही ई-अराइवल कार्ड की सुविधा शुरू होने के बाद दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। बता दें कि यह सुविधा पहले से ही थाईलैंड, इंडोनेशिया, सिंगापुर, साउथ कोरिया और मलेशिया जैसे देशों के एयरपोर्ट्स पर उपलब्ध हैं।
कैसे काम करेगा ये सिस्टम?
ई-अराइवल कार्ड की सुविधा शुरू होने से विदेशी यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। वे अपनी यात्रा से तीन दिन पहले ही ऑनलाइन डिटेल्स भर सकते हैं। इसके लिए 4 अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर फॉर्म भरे जा सकेंगे। इनमें इमिग्रेशन ब्यूरो पोर्टल, इंडियन वीजा वेबसाइट, सु-स्वागतम मोबाइल ऐप, दिल्ली हवाई अड्डे की ऑफिशियल वेबसाइट शामिल हैं। यहां पर आपको अपने ट्रैवल डिटेल्स, पासपोर्ट इन्फो और अन्य जरूरी जानकारी देनी होगी। इससे एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद आपका काम झटपट पूरा हो जाएगा।
डायल की ओर मंगलवार को जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि यह सुविधा यात्रियों के लिए आगमन प्रक्रिया को आसान बनाएगी, दक्षता में सुधार करेगी, कतारों को कम करेगी और कागज के उपयोग में कमी लाकर हवाई अड्डे के स्थायित्व लक्ष्यों को समर्थन प्रदान करेगी।