Delhi Air Pollution: GST दिलाएगा वायु प्रदूषण से राहत? अरविंद केजरीवाल ने कर दी केंद्र से ये डिमांड

संपूर्ण उत्तर भारत वायु प्रदूषण की समस्या झेल रहा है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से एक अहम मांग की है। उनका कहना है कि इससे प्रदूषण की समस्या झेल रहे लोगों को राहत मिल सकती है।

Updated On 2025-11-28 12:54:00 IST

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी हटाने की मांग की। 

दिल्ली में ग्रैप 3 (GRAP III) की पाबंदिया हटने के बाद वायु प्रदूषण में फिर से इजाफा देखा गया है। आज राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया है। अशोक नगर, बवाना, जहांगिरीपुरी और चांदनी चौक जैसे इलाकों में एक्यूआई 410 के पार दर्ज हुआ है। ऐसे में विपक्ष जहां ग्रैप-3 की पाबंदिया वापस लेने के फैसले की आलोचना कर रहा है, वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग कर दी है।

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि साफ हवा और साफ पानी हर नागरिक का बुनियादी अधिकार है। दिल्ली सहित उत्तर भारत में हवा जानलेवा हो चुकी है, और समाधान देने की बजाय सरकार जनता से टैक्स वसूल रही है। लोग अपने परिवार को प्रदूषण से बचाने के लिए एयर प्यूरीफायर लेने जाते हैं, और वहां पता चलता है कि सरकार उस पर 18 प्रतिशत GST वसूल रही है। ये सरासर अन्याय है।

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए लिखा कि एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर लगाया गया GST तुरंत हटाया जाए। कहा कि समाधान नहीं दे सकते तो कम से कम जनता की जेब पर बोझ डालना बंद कीजिए।

ग्रैप 3 हटाए जाने पर सियासत

दिल्ली से ग्रैप 3 की पाबंदिया हटाए जाने से सियासत जारी है। दिल्ली के पूर्व पर्यावरण मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने भी इस फैसले पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने सवाल उठाया कि जब प्रदूषण का लेवल कम था, तब ग्रैप 3 लागू किया गया था, लेकिन जब वायु प्रदूषण बढ़ा तो इसे हटा दिया गया। उन्होंने वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार के प्रयासों पर सवाल उठाते हुए प्रदूषण डेटा विश्लेषण में पारदर्शिता को लेकर चिंता जताई थी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Similar News